30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटोत्तर गांव में प्रसिद्ध मां श्यामा काली मंदिर का होगा भव्य निर्माण

भटोत्तर गांव

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के भटोत्तर गांव के प्रसिद्ध मां श्यामा काली मंदिर के नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास व भूमिपूजन शुक्रवार को समारोहपूर्वक किया गया. स्थानीय विद्वान पंडित हेमन झा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधानपूर्वक करवाया . मंदिर के भूमिपूजन के साथ मां श्यामा काली मंदिर का भव्य निर्माण कार्य किया जा रहा है. मंदिर नवनिर्माण समिति के सचिव अभिनन्दन सिंह उर्फ संजय कुमार सिंह ने बताया कि मां श्यामा काली मंदिर का भव्य मंदिर निर्माण कराया जा रहा है. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष प्रमोद चंद्र झा ने बताया कि मंदिर के नवनिर्माण के लिए सार्वजनिक सहयोग से करीब तीन करोड़ राशि की लागत से मंदिर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है. आगे मंदिर के निर्माण बजट में और वृद्धि की जा रही है. पूर्व मुखिया वरुण सिंह, ध्रुव कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक जितेंद्र नारायण सिंह,संजय सिंह,करूण सिंह उर्फ आन्ना सिंह,कन्हैया पाठक,उपाध्यक्ष अभय सिंह,रवि धनेश सिंह, मन्नू सिंह, विपिन कुमार उर्फ झुंना सिंह,सतीश कुमार सिंह, सरपंच विनोदानंद झा, मुकेश कुमार सिंह, बरुण सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय लोग व ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मंंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है. फोटो. 12 पूर्णिया 11- मां श्यामा काली मंदिर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें