रसाढ़ गांव में काली पूजा राजकीय महोत्सव का भव्य उद्घाटन

बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 6:11 PM
an image

प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के रसाढ़ गांव में शनिवार देर शाम दो दिवसीय काली पूजा राजकीय महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह, वीडियो सरोज कुमार,अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज नगर परिषद बनमनखी के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार आदि ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.कार्यक्रम के मंच संचालन अमितेश सिंह ने किया. उद्घाटन के पश्चात विधायक कृष्ण कुमार ऋषि अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह वीडियो सरोज कुमार अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज बनमनखी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार को अंगवस्त्र पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. वहीं विधायक ऋषि ने काली पूजा समिति के पदाधिकारी शशिकांत मिश्र, प्रकाश मिश्रा ,प्रदीप मिश्रा, शोभानंद मिश्र ,कृष्णानंद ठाकुर एवं मेला समिति के सदस्य शंकर मिश्र ,आभास मिश्र ,अजय झा ,अमित मिश्रा ,धीरज कुमार ,सागर कुमार ,निखिल कुमार ,सूरज कुमार ,गगन कुमार ,सोनू कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. विधायक ऋषि ने उद्घाटन समारोह में भोजपुरी सुपरस्टार इंदु सोनाली, उद्घोषक अभिषेक कुमार, गायिका माही जैन को भी पुष्प गुछ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह ने कहा कि मेला परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. जिला प्रशासन के द्वारा रसाढ़ गांव में दो दिवसीय काली पूजा राजकीय महोत्सव कराया जा रहा है. मेले में दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं .किसी भी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए महिला पुरुष के लिए अलग-अलग बेरीकेटिंग तथा महिला पुलिस एवं दंडाधिकारी की व्यवस्था की मेला परिसर में किया गया है. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने अपने संबोधन में कहा बिहार सरकार में जब मैं कला एवं संस्कृति मंत्री था तब हमने बनमनखी में चार-चार राजकीय महोत्सव का दर्जा दिलाया था. जिसमें एक रसाढ़ गांव के काली पूजा भी शामिल है.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अन्य विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विकास प्रत्येक गांव टोला स्तर तक पहुंचे के लिए हम सदा प्रयत्नशील रहते हैं .आने वाले समय में सांस्कृतिक विकास हेतु और अनेक कार्य किए जाएंगे. इस मौके पर भोजपुरी सुपर स्टार इंदु सिन्हा और उसकी पूरी टीम ने बांधा समां, दर्शक मधुर गीतों पर झूमते रहे. फोटो परिचय:- 3 पूर्णिया 12- समारोह का उद्घाटन करते 13- . गीत गाते भोजपुरी सुपर स्टार इंदु सिन्हा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version