हनुमान बाग से निकला भव्य कलश यात्रा
नगर निगम
पूर्णिया. नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 30 स्थित हनुमान बाग श्रीश्री 108 सुंदर सती शिव मंदिर स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाला गया. इस कलश यात्रा में मंदिर कमेटी के सदस्यों के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलाए शामिल हुई. कलश यात्रा हनुमान बाग से निकलकर रामबाग होते हुए पूर्णिया सिटी काली मंदिर पहुंची. जहां सौरा नदी से जल लेकर पुनः हनुमान बाग शिव मंदिर पहुंचा. कलश यात्रा के दौरान चिलचिलाती धूप में भी महिलाओं का उत्साह कम नहीं था. शनिवार को कलश स्थापन किया जाएगा. इस अवसर पर युवा नेता त्रिभुवन कुमार, दिलखुश झा, अशोक झा, सुबोध सिंह, आदित्य रंजन झा, विनय कुमार, सुमन कुमार, सौरभ कुमार, आशीष कुमार, संजय झा, मनोज झा, छोटू कुमार, कैलाश यादव, कैलाश साह के अलावा मंदिर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे. फोटो. 16 पूर्णिया 16 – कलश यात्रा में शामिल महिलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है