बेलवा में रहस्यमय बीमारी से दादी व दो पोते की मौत
ग्रामीणों में दहशत के बीच मेडिकल टीम ने किया गांव का दौरा
– ग्रामीणों में दहशत के बीच मेडिकल टीम ने किया गांव का दौरा – जिला परिषद उपाध्यक्ष ने की उच्चस्तरीय मेडिकल टीम की मांग प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा महादलित टोला में रहस्यमय बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी है. एक सप्ताह के अंदर ये तीनों मौतें हुई हैं. इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. इस बीच मेडिकल टीम ने गांव का दौरा किया और आवश्यक जांच की. मृतकों में अखिलेश ऋषि (19), जीतन ऋषि( 22 ) और उनकी दादी अशिया देवी (60) शामिल हैं. इस रहस्यमय बीमारी को लेकर जिला परिषद के उपाध्यक्ष नीरज सिंह उफ छोटू सिंह ने बताया कि प्रखंड की टीम जांच करने आयी थी लेकिन बीमारी का पता नहीं चल पाया है. गांव में बीमारी से दहशत फैला हुआ है. कई लोग डर से गांव छोड़कर दूसरे जगह शरण लिये हुए हैं. इस बात की जरूरत है कि जल्द ही जिला की टीम जांच करने आये. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया कि लगातार हुई मौत की घटना में गांव पहुंचकर मामले के बारे में जांच की गयी. इसमें सभी के लक्षणों में उल्टी और दस्त की बात सामने आयी है. मेडिकल टीम के साथ डब्लूएचओ की भी टीम गयी हुई थी. अब मेडिकल जांच के बाद ही बात सामने आएगी कि मौत की असली वजह क्या है. अभी भी टीम की मामले पर नजर बनी हुई है. जिला परिषद उपाध्यक्ष के साथ उपसरपंच प्रतिनिधि राजू दास, मुखिया निरंजन उरांव, राजद प्रवक्ता सुनील शर्मा, वार्ड मेंबर अजबलाल ऋषि, दिलीप यादव, रंजीत दास उपमुखिया अन्य लोग थे. गाजियाबाद से लौटे परिजन के साथ खाना खाने के बाद बीमारी से शुरू हुई मौत पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रामपुर पंचायत के बेलवा महादलित टोला में रहस्यमय बीमारी से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद मेडिकल टीम जांच में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद से लौटे एक परिजन के साथ पूरे परिवार ने एक साथ खाना खाया था. उसके बाद से ही परिवार के लोग एक-एक कर बीमार हुए और अपनी जान गंवा रहे हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि पूछताछ में परिवार में गाजियाबाद से एक सदस्य के आने और रात्रि में साथ में भोजन करने की बात सामने आयी है. इसके बाद ही परिवार में इस तरह के लक्षण प्रकट होने की बात पता चली है. पहली मौत में लक्षण के बाद कुछ दवा वगैरह चलने की बात बतायी गयी. दूसरी मौत में बुजुर्ग महिला की मौत को लोगों ने सदमा लगना समझा और तीसरे में जीएमसीएच से इलाज के बाद घर वापस लौटने के बाद हुई है. गांव में दो व्यक्ति और बीमार रहने से घबराहट एक ही परिवार में तीन मौत से बेलवा महादलित टोला में भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण अजब लाल ऋषि ,भारत लाल ऋषि, अरविंद ऋषि, बेगम ऋषि ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत एक सप्ताह के अंदर बीमारी से हो गयी. वही गांव के दो लोग अभी भी बीमार हैं. रामधनी महतो, उषा देवी का इलाज चल रहा है. डायरिया या फूड प्वायजनिंग के इर्द-गिर्द जांच एक ही परिवार में तीन मौत को लेकर मेडिकल टीम की जांच डायरिया या फूड प्वायजनिंग के इर्दगिर्द के प्रारंभ हुई है. हालांकि मेडिकल टीम अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची. अगर कारण कुछ और निकला तो स्वास्थ्य विभाग के लिए यह नयी चुनौती बन सकता है. इधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया कि लगातार हुई मौत की घटना में गांव पहुंचकर मामले के बारे में जांच की गयी जिसमें सभी के लक्षणों में उल्टी और दस्त की बात सामने आई है. प्रथम दृष्टि में यह डायरिया की जगह फ़ूड पॉइजनिंग का मामला भी हो सकता है. फोटो. 23 पूर्णिया 19- मेडिकल टीम के साथ जिप उपाध्यक्ष नीरज सिंह 20-महिलाओं से बात करतेी मेडिकल की टीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है