हरिनकोल में तीन दिवसीय सोहराय पर्व का मंत्री लेशी सिंह ने किया उद्घाटन प्रतिनिधि, धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 स्थित हरिनकोल में सोमवार को बिहार सरकार की ओर से तीन दिवसीय सोहराय पर्व का खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने उद्घाटन किया. इस मौके पर सभा को संबोधित करते मंत्री लेशी सिंह ने सर्वप्रथम सोहराय पर्व की आदिवासी समाज को शुभकामनाएं दी. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सोहराय पर्व प्रकृति प्रेम का पर्व है . यह पर्व प्रकृति व पशु-पक्षियों के प्रति श्रद्धा व देवी-देवताओं के प्रति विश्वास का पर्व है. बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा आदिवासी समाज का पवित्र पर्व सोहराय के अवसर पर मेला का आयोजन किया जा रहा है. खास बात यह है कि धमदाहा विधानसभा में मनाने की स्वीकृति मिली है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हम सभी आभारी हैं . कहा कि आदिवासी समाज से हमारा बचपन से लगाव है. हमारा आदिवासी समाज से पारिवारिक रिश्ता है. इनके उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहीं हूं. इससे पहले मंत्री लेशी सिंह, मुख्य पार्षद रानी देवी , उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी, एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ संदीप गोल्डी, उपमुखिया संजय मरांडी, बोनी सागर, नीरपुर मुखिया सुनीता देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. समारोह में धमदाहा विधानसभा के सभी आदिवासी टोला के सभी मांझी बाबा (ग्राम प्रधान) को पहली बार मंत्री लेशी सिंह ने एक पाग व शॉल देकर सम्मानित किया. मंत्री ने आदिवासी समाज के नायक व मांझी बाबा यानी ग्राम प्रधान द्वारा आदिवासी परंपरा के मुताबिक पूजा-अर्चना के साथ प्रकृति पूजा भी की. बता दें कि यह पर्व 22 जनवरी तक मनाया जायेगा. संथाली भाषा में जब मंत्री लेशी सिंह ने की शुरुआत, तो जमकर बजी तालियां जैसे ही सोहराय मेला में मंत्री लेशी सिंह ने संथाली भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की. वहां सभी उपस्थित आदिवासी समूह उठकर जोरदार तालियों बजाकर स्वागत किया ओर समर्थन में नारे लगाये. संथाली भाषा में मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मेरा जन्म भी आदिवासी ग्राम मलिनिया में हुआ है. बटन लाल चाचा के गोद में पली बढ़ी हूं. आदिवासी समाज से मेरा भावनात्मक रिश्ता है. आदिवासी समाज की सेवा व विकास मेरी जिम्मेदारी है और मैं इस सेवा भाव से समाज के विकास में तत्परता से लगी रहती हूं . आदिवासी महिला कलाकारों के साथ थिरकीं मंत्री लेशी सिंह जब आदिवासी महिला कलाकार अपना परंपरागत नृत्य कर रही थी तो मंत्री लेशी सिंह अपने आप को रोक नहीं पायीं और महिला कलाकारों के साथ हाथ मिलाकर उनके साथ नृत्य पर थिरकीं. जिससे वहां एक मनोरम दृश्य का माहौल पैदा हो गया. आदिवासी समाज उत्साहित होकर झूम उठे. फोटो. 20 पूर्णिया 29- आदिवासी महिला कलाकारों के साथ मंंत्री लेशी सिंह. 30- ग्राम प्रधान को सम्मानित करती मंंत्री लेशी सिंंह.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है