हर साल की बाढ़ तोड़ देती है कमर, स्थायी निदान जरूरी : डॉ. एके गुप्ता

रुपौली प्रखंड में ग्रीन पूर्णिया व बीजेपी ने लगाया राहत कैंप.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 6:04 PM

रुपौली प्रखंड में ग्रीन पूर्णिया व बीजेपी ने लगाया राहत कैंप,

200 बाढ़ पीड़ितों में बांटा सूखा राशन व दी दवाइयां,

पूर्णिया. जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर रूपौली प्रखंड के पुरानी नंदगोला के लोगों के लिए रविवार का दिन राहत से भरा रहा. हर साल बाढ़ की विभीषिका झेलने को मजबूर यहां के वासिंदों के लिए ग्रीन पूर्णिया और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके बीच दवाइयां सहित सूखा राशन का वितरण किया. दरअसल 1 सिंतबर की अहले सुबह ग्रीन पूर्णिया की टीम, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में पुरानी नंदगोला पहुंची. जहां उन्होंने पहले तो बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन का वितरण किया और फिर उसके बाद फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन कर लोगों में दवाइयां बांटी. इस असवर पर ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि रूपौली के इलाके में हर साल बाढ़ आती है. इससे यहां रहने वाले लोगों की कमर आर्थिक रूप से टूट जाती है. बाढ़ यहां के लोगों की न केवल फसलें बहा ले जाती है बल्कि उनके सपने भी कोसी के पानी में धुल जाते हैं. ऐसे में सरकार को इस इलाके में बाढ़ का स्थायी निदान करना चाहिए, ताकि यहां के लोग समृद्ध हो सकें.

मेडिकल कैंप में सुदूर गांव से पहुंचे लोग

ग्रीन पूर्णिया द्वारा आयोजित रिलीफ सह मेडिकल कैंप में रुपौली और टीकापट्टी के दूर-सुदूर गांव के लोग अपनी स्वास्थ्य समस्याएं लेकर पहुंचे. जहां डॉ. अनिल कुमार गुप्ता और उनकी टीम के चिकित्सकों ने सभी को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श दी और दवाइयां बांटी. खाद्य सामग्री की समस्या से जूझते बाढ़ पीड़ितों को अपने हाथों से फूड पैकेट दिया. उन्होंने कहा आगे भी बाढ़ प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर उनकी परेशानियों को कम करने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर डॉ. एके गुप्ता की धर्मपत्नी पिंकी गुप्ता और उनके सुपुत्र डॉ. अनिमेष गुप्ता भी उनके साथ मौजूद थे. इसके अलावा ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों में रवींद्र साह, अमित कुमार, पंकज कुमार, संजय, विकास, निगम, संतोष, जावेद, मंजूर, राज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version