पर्यावरण बचाव को लेकर ग्रीन पूर्णिया व आइटीबीपी ने लगाए 250 पौधे
ग्रीन पूर्णिया की टीम अबतक जिले भर में करीब तीन हजार से अधिक पौधे लगा चुकी है
पूर्णिया. ग्रीन पूर्णिया की टीम ने आइटीबीपी के जवानों के साथ मिलकर पूर्णिया-कसबा रोड पर ईंटा भट्ठा के पास 250 पौधे लगाये. इसकी जानकारी ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष सह सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि ग्रीन पूर्णिया ने पर्यावरण दिवस पर जिले को ग्रीन बनाने का संकल्प लिया था. इसके तहत हर रविवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत 30 जून को ग्रीन पूर्णिया और आईटीबीपी की टीम ने मिलकर पौधरोपण किया. डॉ गुप्ता ने बताया कि इस साल ग्रीन पूर्णिया की टीम अबतक जिले भर में करीब तीन हजार से अधिक पौधे लगा चुकी है. मां को समर्पित हैं मेरे लगाये गये पौधे सर्जन सह भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता ने बीजेपी के एक पेड़ मां के नाम अभियान की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि इसलिए मेरे द्वारा जितने भी पौधे लगाए गए हैं वे सभी मां को समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने पर्यावरण को बचाने और मातृशक्ति वंदन का जो अभियान शुरू किया है वह बहुत ही सराहनीय है. मां के नाम पेड़ लगाने से जहां पर्यावरण की रक्षा होगी वहीं यह अभियान माताओं के प्रति स्नेह प्रदर्शित करने का भी जारिया बनेगा. डॉ गुप्ता ने कहा कि माता-पिता बच्चों के लिए अपने सारे अरमान और ख्वाहिशों का बलिदान कर देते हैं, वे अपना पूरा जीवन बच्चों के प्रति समर्पित कर देते हैं. भाजपा ने उनके इसी बलिदान को सलाम करते हुए यह अभियान शुरू किया है, ताकि हम उनके प्रति आभार व्यक्त कर सकें. एक साल में चार हजार से अधिक पौधे लगाए गये ग्रीन पूर्णिया बीत एक साल में जिले भर में 4 हजार से अधिक पौधे लगाने वाली संस्था बन गई है. ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि साल 2023 में उनकी संस्था ने करीब दो हजार पौधे लगाए थे. इस साल उनकी संस्था ने एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन संस्था के सदस्यों के सहयोग और पर्यावरण के प्रति उनके प्रेम की वजह से यह आंकड़ा 2 हजार के पार जा चुका है और इसमें आगे भी वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में पूर्णिया में इतने बड़े पैमाने पर पौधरोपण करने वाली गैर एनजीओ संस्था बन गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है