14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन पूर्णिया ने कामाख्या मंदिर की सफाई कर लगाये पौधे

ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने रविवार को केनगर प्रखंड अन्तर्गत मां कामाख्या मंदिर परिसर में 25 छायादार पौधे लगाये

पूर्णिया. ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने रविवार को केनगर प्रखंड अन्तर्गत मां कामाख्या मंदिर परिसर में 25 छायादार पौधे लगाये. ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने संस्था के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में पौधरोपण सह स्वच्छता अभियान चलाया. रविवार को अहले सुबह ग्रीन पूर्णिया के सदस्य हरदा स्थित मां कामाख्या मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पहले मंदिर और उसके परिसर की साफ-सफाई की और उसके बाद परिसर में छायादार पौधे लगाए. पौधरोपण और स्वच्छता अभियान के विषय में डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से ग्रीन पूर्णिया की शुरुआत की थी. इसी अभियान के तहत इसबार मां कामाख्या मंदिर को चुना गया जहां संस्था के सदस्यों ने पौधरोपण भी किया. उन्होंने बताया कि मंदिर के केयर टेकर ने परिसर में लगाये गये पौधों की देखरेख का जिम्मा लिया है. उन्होंने बताया कि मंदिर में स्वच्छता अभियान के दौरान मंदिर के पुजारी ने ग्रीन पूर्णिया की टीम का भरपूर सहयोग किया. पौधरोपण सह स्वच्छता अभियान के दौरान संस्था के श्रवण जेजानी, आलोक लोहिया, संजय सिन्हा, अमित गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, यूबी सेठिया, सरोज अग्रवाल, संजीव सोनी, संतोष कुमार, श्याम चौधरी, प्रमोद जायसवाल, आरती जायसवाल, गौतम कुमार, सपना सिन्हा, दीपक, अनिता, नीनू, प्रिया, सपना, अर्पणा वर्मा, अजय कुमार झा, अशोक मिश्रा, नीतू, खुशी, प्रभाष मिश्रा, जावेद हलीम, जावेद, संजीव, संजय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें