ग्रीन पूर्णिया ने अस्पताल में लगवाया चापाकल
बनमनखी अनुमंडल अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों की प्यास बुझाने के लिए ग्रीन पूर्णिया ने चापाकल लगवाया है
पूर्णिया. बनमनखी अनुमंडल अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों की प्यास बुझाने के लिए ग्रीन पूर्णिया ने चापाकल लगवाया है. दरअसल, बनमनखी अनुमंडल अस्पताल में पेयजल की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी. लोगों को लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए बनमनखी के कुछ स्थानीय लोगों ने ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक और भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गुप्ता से संपर्क किया और उनके चापाकल लगाने का अनुरोध किया. इसपर डॉ गुप्ता ने बनमनखी अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को चापाकल की व्यवस्था लोगों के लिए उपलब्ध कराई. इस संबंध में डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि बनमनखी के एक युवा गुड्डू चौधरी ने उनसे इस समस्या को लेकर फोन पर बात की और पूरी परेशानी से उन्हें अवगत कराया था. इधर, चापाकल लगने के बाद बनमनखी के लोगों ने डॉक्टर गुप्ता को धन्यवाद दिया है. डॉ गुप्ता ने बनमनखी के युवाओं को अपने इलाके में पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की है. उन्होंने युवाओं से पौधरोपण से इसकी शुरुआत करने की अपील की है. इस मौके पर अनुमंडल अस्पताल के स्वच्छता निरीक्षक अनिमेश, अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद, अस्प्ताल कर्मी रणधीर, एमएनएआई नवीन कुमार, दपक पासवान, ओम प्रकाश नीरज, कैलु पासवान, देवु शर्मा, हरिकिशोर पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है