22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने राहगीरों के बीच बांटे पौधे

पर्यावरण संरक्षण को ले महीनों से चल रहा अभियान

पूर्णिया. शहर की हरियाली में वृद्धि का संकल्प और पर्यावरण को बचाने के जुनून की बानगी शहर की सड़कों पर उस समय देखने को मिली जब ग्रीन पूर्णिया जैसे स्वयंसेवी संगठन से जुड़े कुछ बुद्धिजीवी सड़क पर उतरे और आने-जाने वालों को मुफ्त में पौधे देना प्रारंभ किया. दरअसल, शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास ग्रीन पूर्णिया के सदस्य एकत्र हुए और राहगीरों में पौधे बांटना प्रारंभ कर दिया. शहर को ग्रीन बनाने और पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्पित ग्रीन पूर्णिया के सदस्य पिछले कई महीनों से पर्यावरण संरक्षण का अभियान चला रहे हैं. इसी के तहत बीते 2 जून से लगातार पौधरोपण किया जा रहा है. ग्रीन पूर्णिया द्वारा अबतक शहर में 500 पौधे लगाए जा चुके हैं, जबकि इतनी ही मात्रा में पौधों का वितरण भी किया गया.

पौधे के लिए कर सकते हैं संपर्क

ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि पूर्णिया को ग्रीन बनाना उनकी संस्था का लक्ष्य है. इसके लिए ग्रीन पूर्णिया ने शहरी क्षेत्र में 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है. इसी के तहत पंचमुखी मंदिर के पास पौधे वितरित किए गये. डॉ. गुप्ता ने बताया कि इसके अलावा जो लोग अपने घर और आसपास पौधा लगाने चाहते हैं वे उनसे संपर्क करें, ग्रीन पूर्णिया उनके घर पर जाकर पौधरोपण करेंगा. सनद रहे कि ग्रीन पूर्णिया इस माह आईटीबीपी कार्यालय कैंपस, जगदंब मध्य विद्यालय, कसबा हाई स्कूल, कसबा गर्ल्स स्कूल, भोलापासवान कृषि महाविद्यालय, जवाहर लाल नेहरु माध्यमिक उच्च विद्यालय गुलाबबाग में पौधरोपण कर चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें