आइटीबीपी के जवानों व ग्रीन पूर्णिया ने मिलकर लगाये 100 पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस पर आईटीबीपी के जवानों ने लगाये पौधे

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 6:44 PM

– आईटीबीपी कार्यालय कैंपस को मिला ग्रीन कैंपस का अवार्ड पूर्णिया. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके अवसर पर आईटीबीपी के जवानों और ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने मिलकर आईटीबीपी कार्यालय कैंपस में 100 पौधे लगाये. बता दें कि ग्रीन पूर्णिया इस कैंपस में अबतक करीब 200 से अधिक पौधे लगा चुका है. आइटीबीपी कैंपस में पौधरोपण की जानकारी ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने दी. इस बाबत उन्होंने बताया कि आईटीबीपी के कमांडेंट रवींद्र ने कार्यालय कैंपस में पौधरोपण करने के लिए आमंत्रित किया था. इसके बाद वे अपनी टीम के साथ गुरुवार की सुबह वहां पहुंचे और कैंपस में 100 पौधे लगाए. डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम में आईटीबीपी के अधिकारी रवि और दमन व वहां मौजूद जवानों ने ग्रीन पूर्णिया का भरपूर सहयोग किया. उन्होंने इसके लिए कमांडेंट रवींद्र एवं आईटीबीपी के सभी अधिकारियों और जवानों को धन्यवाद दिया. वहीं पौधरोपण कार्यक्रम के बाद आइटीबीपी के अधिकारियों ने डॉ गुप्ता से आईटीबीपी कैंपस महिलाओं के मेडिकल कैंप आयोजित करने की अपील की. इस पर डॉ. गुप्ता ने उन्हें जल्द ही कैंप अयोजित करने का भरोसा दिलाया. इधर, पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी के कमांडेंट रवींद्र ने बताया कि आइटीबीपी कोढ़ा के कार्यालय को ग्रीन कैंपस का अवार्ड मिला है. उन्होंने बताया कि आईटीबीपी ने बीते साल भी पर्यावरण दिवस पर ग्रीन पूर्णिया के साथ मिलकर कार्यालय कैंपस पौधरोपण किया था जो अब वृक्ष का रुप ले चुके हैं. उन्होंने इसके लिए ग्रीन पूर्णिया को धन्यवाद दिया है. फोटो – 7 पूर्णिया 17- पौधरोपण करते डॉ. ए.के. गुप्ता एवं आईटीबीपी के अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version