अनुमंडल परिसर में ग्रीन पूर्णिया ने लगाये 50 पौधे
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे
प्रतिनिधि बनमनखी. ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ ए के गुप्ता की पहल पर बनमनखी अनुमंडल परिसर में शनिवार को बनमनखी ब्रांच के सदस्यों ने फलदार और छायादार के 50 पौधे लगाए हैं. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह, सीओ अजय कुमार , सेवानिवृत पुलिस पदाधिकारी आरती जयसवाल मौजूद थे. ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ ए के गुप्ता ने कहा कि सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए. वही अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह ने कहा कि आज जो क्लाइमेट देखते हैं. इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है. इसका मुख्य कारण है पेड़ की कटाई.सभी लोगों को अपने आसपास पेड़ लगाना चाहिए. इस मौके पर पूर्व पार्षद राम कुमार गुप्ता, शिव शंकर तिवारी, अरविंद चौधरी, जयप्रकाश चौधरी, नवरत्न चौधरी, गौतम कुमार, दीपक कुमार,मिथलेश चौधरी आदि मौजूद थे. फोटो. 15 पूर्णिया 4 परिचय: पौधरोपण करते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है