पूर्णिया. 42 डिग्री के करीब तापमान, सूरज की तल्खी और गर्म हवा के थपेड़ों से यात्रियों व राहगीरों के सूखते हलक. आफत की इस घड़ी में आखिरकार ग्रीन पूर्णिया प्यासों का सहारा बना. पहले रेलवे स्टेशन पर मीठे शरबत से यात्रियों की प्यास बुझायी और मंगलवार को बस स्टैंड पहुंचकर बस यात्रियों व राहगीरों के हलक तर किये. मंगलवार को को ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष सह शहर के जानेमाने सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में ग्रीन पूर्णिया की पूरी टीम धूप तेज होते ही बस स्टैंड के पास पहुंच गई. टीम की एक टोली ने अंदर और दूसरी टोली ने बाहर मोर्चा सम्हाला. दस बजे के बाद धूप इतनी तेज हो गयी थी हर कोई परेशान था. इस स्थिति में बस पर चढ़ने-उतरने वाले लोगों के साथ मुख्य सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर सभी राहगीरों को शरबत पिलायी गयी. बाइक सवार, ऑटो-टोटो चालक और उस पर सवार यात्रियों की भी प्यास बुझायी गयी. प्यास बुझाने का यह अभियान दोपहर बाद तक चलाया गया ताकि धूप से प्यासे लोगों का गला तर हो सके. ग्रीन पूर्णिया ने अबतक छह हजार से अधिक लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत पिलाया है. डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि उनका यह पुण्य कार्य आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. आगामी दो मई को लाइन बाजार चौक पर जल सेवा का आयोजन करेंगे. प्यास बुझाने की मुहिम में अध्यक्ष डाॅ गुप्ता के अलावा उनकी पत्नी पिंकी गुप्ता, मो जावेद हलीम, मो मंजूर आलम, विकास कुमार, संजय कुमार, एसएन मंडल, संजीव कुमार, रवि झा, प्रदीप अग्रवाल, आलोक लोहिया, श्रवण जेजनी, सरोज अग्रवाल, अमित गुप्ता, इरफान कामिल, प्रदीप मित्रुका, अशोक मिश्रा, रूबी स्वप्न डा , शम्भूनाथ , पंकज आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है