भीषण गर्मी में ग्रीन पूर्णिया ने रेल यात्रियों को पिलायी शरबत

30 अप्रैल को बस स्टैंड में शरबत पिलायेगा ग्रीन पूर्णिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:33 PM

पूर्णिया. शहर की साफ-सफाई और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का बीड़ा उठाने के बाद अब ग्रीन पूर्णिया के सदस्य मानव सेवा में जुट गये हैं. पौधरोपण और सफाई अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ ग्रीन पूर्णिया के सदस्य लोगों को प्रचंड गर्मी से बचाने व उनके शरीर में तरल पदार्थ की मात्रा बनाए रखने के लिए शरबत और पानी पिलाने के कार्य में जुट गए हैं. बीते रविवार को ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष सह शहर के जानेमाने सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता की अगुवाई में उनकी टीम ने पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरों को शरबत पिलायी. ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने सुबह 10 से 12 बजे तक तकरीबन 2 घंटे रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को पेयपदार्थ पिलाया और उनके गर्मी से बचने की अपील की. इस दौरान संस्था के लोगों ने ट्रेन में बैठे यात्रियों के साथ-साथ स्टेशन पर मौजूद लोगों के अलावा ऑटो और रिक्शा चालकों को भी पीने के लिए शरबत दिया.

शरीर में पानी की कमी से स्टोन बनने की आशंका

डॉ. एके गुप्ता ने वहां मौजूद लोगों को गर्मी के मौसम में अधिक से अधिक मात्रा में पानी पीने के फायदे बताए. उन्होंने लोगों को बताया कि गर्मी के मौसम में कम से कम 3 और अधिक से अधिक 5 लीटर तक रोजना पानी पीना चाहिए. सर्जन ने बताया कि शरीर में पानी की मात्रा कम होने से पेशाब में गाढ़ापन आ जाता है. इससे पत्थर बनने की आशंका बढ़ जाती है. डॉ. गुप्ता ने लोगों से लू चलने के दौरान घरों में रहने की सलाह दी और कहा कि अगर जरूरी होने पर घर से निकलना पड़े तो साथ में एक बोतल पानी लेकर अवश्य निकलें. डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि 30 अप्रैल यानी मंगलवार को शहर के बस स्टैंड में लोगों को शरबत पिलायी जायेगी. डॉ गुप्ता ने इस दौरान ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में इस पुण्य कार्य में हिस्सा लेने की अपील की.

इन लोगों की रही सहभागिता

इधर, रविवार के इस आयोजन में पूर्णिया रेलवे स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ ग्रीन पूर्णिया की टीम की मदद की. इस दौरान ग्रीन पूर्णिया के मोहम्मद जावेद आलम, मोहम्मद मंजूर आलम, विकाश कुमार, संजय कुमार, एसएन मंडल, संजीव कुमार, जावेद हलीम, रवि झा, प्रदीप अग्रवाल, आलोक लोहिया, श्रवण जेजनी, सरोज अग्रवाल, अमित गुप्ता, कंचन गुप्ता, इरफान कामिल, प्रदीप मित्रुका, अशोक मिश्रा, संजीव सोनी, भूपेंद्र, सपना, नीतु,प्रिया, नीलू, रवींद्र आदि मौजूद थे.

फोटो. 29 पूर्णिया 23- यात्रियों को शरबत पिलाते ग्रीन पूर्णिया के सदस्य

………………..

नोट- विज्ञापनदाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version