शहरवासियों की प्यास बुझाएगा ग्रीन पूर्णिया का वाटर वैन

डाॅ एके गुप्ता की पहल पर शुरू हुआ ग्रीन पूर्णिया का प्यास बुझाओ अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 5:31 PM

डाॅ एके गुप्ता की पहल पर शुरू हुआ ग्रीन पूर्णिया का प्यास बुझाओ अभियान

गर्मी में घूम-घूम कर चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त दी जाएगी शीतल जल सेवा

पूर्णिया. शहरवासियों के साथ अब दूर-दराज से यहां आने वाले लोगों को अब गर्मी के दिनों में प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. गर्मी से बेहाल लोगों का गला भिगोने के लिए शहर में मोबाइल वाटर वेन चौक-चौराहों पर घूमेगा, जो लोगों को लू के दौरान ठंडा पानी उपलब्ध कराएगा. दरअसल, शहर के जाने-माने सर्जन और ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने भीषण गर्मी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए अनेखी पहल की है. उन्होंने ग्रीन पूर्णिया को एक मोबाइल वाटर वेन प्रदान किया है. रविवार को आरएनसाव चौक के समीप उन्होंने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया. यह मोबाइल वाटर वेन लोगों को नि:शुल्क शीतल जल मुहैया करेगा. मोबाइल वाटर वेन के बारे में डॉ. एके गुप्ता ने कहा कि गर्मी ने इस बार अप्रैल माह में नया रिकार्ड बनाया है. मई का महीना भी लगभग हीट वेव की चपेट में रहा. उन्होंने कहा कि गर्मी के दौरान काम की वजह से लोगों को घर से निकलना पड़ता है. ऐसे में उन लोगों की प्यास बुझाने के लिए मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने की वजह से उन्होंने मोबाइल वाटर वेन की शुरुआत की है. डॉ गुप्ता ने कहा कि उनके मोबाइल वाटर वेन से सबसे अधिक फायदा रिक्शा व ऑटो चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को होगा. कोई भी उनके वाटर वेन के पास आकर जल सेवा ले सकते हैं और अपनी प्यास बुझा सकते हैं. इस अवसर पर प्रदीप अग्रवाल, आलोक लोहिया, सरोज अग्रवाल, संजय कुमार, एसएन मंडल, संजीव कुमार,अशोक मिश्रा, मो. जावेद हलीम, संजीव मिश्रा, नियाज अहमद, भौमिक दा, प्रदीप मित्रुका आदि समेत ग्रीन पूर्णिया के सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version