15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारी सीजन में भोजन की थाली से गायब हो रही हरी सब्जी

हरी सब्जियों के दाम में बेहिसाब इजाफा

दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद से हरी सब्जियों के दामों में बेहिसाब इजाफा

लहसुन के साथ चढ़ गये आलू-परवल के दाम, बढ़ गयी है टमाटर की लाली

सब्जी की खरीदारी में कई कर रहे कटौती, कई ने आजमाया दाल-रोटी का नुस्खा

प्रतिनिधि,

पूर्णिया

त्योहारी सीजन आया नहीं कि भोजन की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी हैं. आलम यह है कि पर्व-त्योहार के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, सब्जियों के भाव चढ़ते जा रहे हैं. महंगाई का यह हाल देख कई लोगों ने सब्जी की खरीदारी में कटौती करनी शुरू कर दी है, तो कई ने दाल-रोटी शुरू कर दी है. हालांकि रेट पहले से भी बढ़ा हुआ था, पर दुर्गा पूजा के बाद से ही सब्जियां महंगी होती जा रही हैं. नतीजतन मध्यमवर्गीय लोग परेशान हो उठे हैं. परेशानी की वजह है कि हरी सब्जियों के साथ-साथ आलू, प्याज व लहसुन की कीमत भी काफी बढ़ गयी है. मधुबनी बाजार हो या भट्ठा बाजार में परवल 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. इसी तरह प्याज से लेकर लहसुन की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. प्याज 60 तो लहसुन 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. यदि टमाटर की बात करें तो 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. वहीं आलू 35 रुपये किलो से नीचे नहीं आया है. नतीजतन, लोग हरी सब्जियां अब सोच समझ कर खरीद रहे हैं. जहां लोग दो से तीन किलो सब्जी घर लेकर जाते थे वहां अब आधा से एक किलो खरीद रहे हैं.

मांग के अनुरूप आवक नहीं होने से चढ़े दाम

बाजार में आलू-प्याज से लेकर सभी सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं. मधुबनी बाजार में सब्जी विक्रेता मनोज ने दीपावली और छठ पर्व से पहले सब्जियों के दाम ओर भी बढ़ने की संभावना जतायी हैं. वहीं केनगर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अलीनगर से मधुबनी बाजार में आये सब्जी विक्रेता मोइन ने बताया कि पिछले दिनों आई बाढ़ से सब्जी की पैदावर को काफी नुकसान पहुंचा है. किसानों को काफी क्षति पहुंचा है. इस वजह से सब्जियों की कीमतों में इजाफा हुआ है. दीपावली और छठ पूजा के दौरान सब्जियों की डिमांड बढ़ जाती है. लेकिन आमद कम रहती है. इससे सब्जियों के दाम बढ़ सकते हैं. सब्जी खरीद रही मीनू और रचना ने बताया कि 300 रुपये में इन दिनों सब्जियों से झोला नहीं भर रहा है. महिलाओं ने बताया कि 500 रुपये की सब्जी खरीदने पर 6 से 7 दिन ही चल पाती है. भट्ठा बाजार में सब्जी मंडी में सब्जी खरीद रहे मनीष ने बताया कि मंहगा होने के कारण एक किलो तक दो तरह की हरी सब्जी खरीद रहे हैं.

———-

पूर्णिया में सब्जियों की कीमत

आलू- 35 रुपये प्रति किलोशिमला मिर्च- 200 से 225 रुपये प्रति किलोकद्दू- 30 रुपये प्रति पीसपरवल- 60 से 80 रुपये प्रति किलोबैंगन- 60 से 70 रुपये प्रति किलोमूली- 40 रुपये प्रति किलोपत्ता गोभी- 50 से 60 रुपये प्रति किलोफूल गोभी- 80 से 100 रुपये प्रति किलोबरबट्टी- 50 से 60 रुपये प्रति किलोप्याज- 60 रुपये प्रति किलोलहसुन- 300 रुपये प्रति किलोटमाटर- 80 से 100 रुपये प्रति किलोकरेला- 50 से 60 रुपये प्रति किलोभिंडी- 40 से 50 रुपये किलोकदिमा- 40 से 50 रुपये किलोओल- 80 से 100 रुपये किलोखीरा- 50 से 60 रुपये किलोकुडली- 30 से 40 रुपये किलोझींगा- 30 से 40 रुपये प्रति किलो

धनिया पत्ता- 400 रुपये प्रति किलो

—–फोटो. 18 पूर्णिया 4 : बाजार में सजी सब्जी की दुकान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें