19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 साइकिलिस्टों की टोली मोतिहारी के लिए रवाना

स्टेट चैंपियनशिप सलेक्शन

स्टेट चैंपियनशिप सलेक्शन पूर्णिया. पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन की एक टोली शुक्रवार को मोतिहारी के लिए रवाना हुई. मोतिहारी में राज्य के सभी जिलों से साइकिलिस्टों की टोली पहुंच रही है. वहां बिहार स्टेट चैंपियनशिप के लिए सलेक्शन होना है. इन खिलाड़ियों को विदा करने से पहले एक समारोह आयोजित की गयी. इसमें पूर्णिया खेल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता डेजी रानी एवं अवकाश प्राप्त डीएसपी एस के सरोज समेत पूर्णिया साइकलिंग संगठन के कई बड़े पदाधिकारी मौजूद थे. सभी बच्चों को माला पहना कर शुभकामना दी गई. खेल पदाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों को विदा किया गया. पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा 17 सितंबर को लगभग 50 बच्चों में 26 बच्चों का सेलेक्शन किया गया था. इनमें मोतिहारी के लिए 14 लड़कों एवं 12 लड़कियों का चयन किया गया.इन बच्चों के साथ लड़कों एवं लड़कियों के कप्तान के अलावे पूर्णिया जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सचिव विजय शंकर साथ गये हैं. इस खास मौके पर साइकलिंग एसोसिएशन के संरक्षक नंदकिशोर सिंह,अध्यक्ष नवीन सिंह, संयुक्त सचिव राणा प्रताप सिंह, वरिष्ठ सदस्य शशांक शेखर उर्फ गुड्डू, डा अंगद कुमार, तौफीक आलम, राजू झा, खेल शिक्षिका आम्रपाली जी, रवि रंजन, अनिल लोहिया, राजीव कुमार , अक्षत कुमार इत्यादि कई महत्वपूर्ण सदस्य मौजूद थे. फोटो. 20 पूर्णिया 16- मौके पर मौजूद साइकलिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें