कृषि विज्ञान केंद्र में समूह अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण पर प्रशिक्षण शुरू
कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को समूह अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ.
जलालगढ़. कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में सोमवार को समूह अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. केवीके प्रशाल में केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ के एम सिंह ने कृषकों को सरसों की उन्नत खेती के अनुप्रयोग पैकेज की तकनीकी जानकारी प्रदान की . कृषि वैज्ञानिक डॉ आतिश सागर ने सरसों की बुआई हेतु उपयोग में आनेवाली विभिन्न मशीनों पर चर्चा की. वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉ राबिया परवीन ने सरसों के बीज उत्पादन एवं इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण के उपरांत कृषकों ने केंद्र के प्रक्षेत्र की विभिन्न इकाई में वर्मी कम्पोस्ट, प्राकृतिक खेती, जलवायु अनुकूल इकाई एवं फार्म पर लगे सरसों का जीवंत अवलोकन किया. मौके पर अमौर प्रखंड के कुल 30 कृषकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक रमन कुमार मिश्रा, मो. हबीबुर रहमान, मनिंदर झा, मो हेलाल, बाल कृष्ण शर्मा सहित अन्य कृषक मौजूद थे. फोटो. 13 पूर्णिया 32- केवीके में द्वीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन करते कृषि वैज्ञानिक व प्रशिक्षु किसान.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है