11 जनवरी को अमौर में जीविका का रोजगार सह मार्गदर्शन मेला

जीविका द्वारा

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:26 PM

पूर्णिया. 11 जनवरी को जीविका द्वारा अमौर प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला दिन के 10 बजे से शाम के 4 बजे तक चलेगा. इस मेला में राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 15 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं. दीन दयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत लगाए जा रहे इस मेला में युवाओं को उनकी योग्यता एवं हुनर के मुताबिक रोजगार पाने का सीधा अवसर प्राप्त होगा. मेला में 5वीं पास से लेकर स्नातक पास बेरोजगार युवक तथा युवती के साथ साथ तकनीकी विषय से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए भी समान रूप से अवसर उपलब्ध रहेगा. वहीं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पूर्णिया में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाने के इच्छुक लोगों के लिए भी अपना निबंधन कराने का विकल्प मौजूद होगा. मेला में भाग लेने वाली कंपनियों में लार्सन एंड टूब्रो, गार्जियन सिक्यूरिटी, नवभारत फ़र्टिलाइज़र, एल आई सी, होप केयर, शिवशक्ति बायोटेक, उर्वरधारा एग्रो, एल एन जे स्किल्स, इन्फो वैली रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड, क्वास कॉर्प, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसआईएस सिक्योरिटीज, आगा खान फाउंडेशन, वालकारू फुटवियर जैसी कंपनियों के नाम प्रमुख हैं. रोजगार मेला से संबंधित प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए अमौर के प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने कहा कि अमौर में स्थानीय स्तर पर बहुत बेरोजगारी है. इसलिए जीविका का प्रयास है कि बेरोजगार लोगों को उनके कौशल के मुताबिक़ सम्मानित रोजगार पाने का अवसर मिल सके, इसी क्रम में यह रोजगार मेला लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version