Durga Puja महावीर चौक स्थित कोसी धार के समीप रावण दहन व प्रतिमा विसर्जन को लेकर सोमवार को सदर एसडीएम पार्थ गुप्ता , सदर एसडीपीओ टू डॉ विमलेंदु कुमार गुलशन, कसबा बीडीओ अरुण कुमार सरदार, सीओ रीता कुमारी, नगर परिषद कसबा के ईओ अमित कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान नगर उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिठ्ठु यादव, गोपाल यादव, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कमिटी अध्यक्ष मनोज कुमार, वैश्य नेता बमबम साह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार साह, सचिव सुमित सोनार से जानकारी ली गयी.
अधिकारियों ने मंदिर कमिटी से कहा कि तीस फीट का रावण का पुतला होना चाहिए. पूर्व की भाति इस बार भूमि उपलब्ध नहीं है. इस वर्ष कोसी धार में दस से बारह फीट जमीन कट चुकी है. जगह के हिसाब से ही पुतला की लंबाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चारों तरफ से दो-दो बैरिंकेडिंग की सुविधा के साथ -साथ पुख्ता इंतजाम होना चाहिए. साथ ही वाच टावर होना चाहिए.
पुतला दहन देखने आये दर्शक कैसे पुतला दहन देखेंगे .इसकी सुविधा कैसी होगी. यह मंदिर कमिटी के जिम्मे है. बार-बार रावण दहन स्थल पर माइकिंग, लाइट के साथ पुल पर भीड़ नहीं होनी चाहिए. अधिकारियों ने कलश के साथ-साथ मूर्ति विसर्जन भी कम-से-कम पानी में करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है