गुरुधाम बासबाड़ी में गुरु दीक्षा सह गादी कार्यक्रम संपन्न

बायसी

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:20 PM

बायसी. प्रखंड के आसजा मोवैया पंचायत गुरुधाम बासबाड़ी में वार्षिक गुरु दीक्षा सह गादी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया . गुरुधाम बांसबाड़ी में सद्गुरु शिवनारायण स्वामी जी महाराज के आराध्य बाबा गणेश लाल राय महंत जी महाराज एवं साध्वी माता चम्पा देवी द्वारा स्थापित वार्षिक गुरु दीक्षा सह गादी कार्यक्रम में जयकृष्ण दास महंत जी महाराज ने प्रवचन और भजन के माध्यम से सराबोर किया. मंच संचालन गुरुधाम के अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी ने किया .साथ ही प्रेरणादायक प्रवचन भी दिया. जबकि जगदीश प्रसाद राय ने सभी शिष्यों को संबोधित करते हुए शब्द,भेद और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. गुरुधाम बांसबाड़ी के रजनीश भारती,लखन लाल राय,मिनती देवी,उमेश राय,प्रमोद राय सुलोचना देवी आदि ने अपने भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर चमन लाल राय, सत्य लाल राय, प्रेमचंद राय, करण संध्या, इन्द्र प्रसाद राय, रामचंद्र, चितरंजन, अजय समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version