ज्ञानेंद्र भारती ने यूपीएससी में लाया 537वां रैंक

Gyanendra Bharti got 537th rank in UPSC

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:35 PM

जानकीनगर. नगर पंचायत जानकीनगर के झालीघाट वार्ड नंबर 6 निवासी प्रो नागेश्वर यादव एवं समाजसेवी रंजना भारती के पुत्र ज्ञानेंद्र भारती ने यूपीएससी परीक्षा में 537वां रैंक प्राप्त कर जानकीनगर का मान बढ़ाया है, आईपीएस के लिए उनका चयन हुआ है. पिता प्रो नागेश्वर यादव एवं माता समाजसेवी रंजना भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि उनका बेटा बचपन से ही पढ़ने में मेधावी छात्र रहा है. अपने परिवार, समाज और गुरूजन के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. इससे पहले सिडबी में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. ज्ञानेन्द्र द्वारा देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षा यूपीएससी में सफल होना गर्व का विषय है, जिसे हम शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे हैं. इस मौके पर रणजीत कुमार उर्फ चुन्ना, अभिषेक आनंद प्रेम कुमार जायसवाल, संजीव यादव, हेमकांत जोशी,शिक्षक सूर्य नारायण चौधरी, अक्षय कुमार बियाहुत, आलोक कुमार अकेला, नकूल शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने खुशी व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version