पीसीसी सड़क कटने से हकैली टोला का आवागमन ठप

आमगाछी पंचायत

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 6:59 PM

अमौर. प्रखंड के आमगाछी पंचायत के हकैली टोला वार्ड नंबर पांच में पीसीसी सड़क कटने से 300 लोगों का आवागमन बंद हो गया है .काफी कठिनाई के साथ जान जोखिम में डालकर आवागमन हो रहा है. इस स्थिति से लोगो में आक्रोश है. स्थानीय ग्रामीण रईस आलम, दीपक कुमार, राकेश कुमार, शंभू साह,संतोष कुमार,दीनू हरिजन ने बताया कि दो महीना पहले ये पीसीसी सड़क कट गयी थी. लगातार बारिश होने के कारण पानी भर गया और आवागमन होने के कारण तेज बहाव होने के कारण ध्वस्त हो गया. अब 300 की जनसंख्या का आवागमन बाधित हो गया है .दुकान, हटिया बाजार आदि जगह जाने में काफी दिक्कत हो रही है.गाड़ी तो दूर अब पैदल जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. हकैली टोला की एकमात्र मुख्य सड़क है.वही इस जगह पर पैर फिसलने से कई आदमी जख्मी भी हो गये हैं. वही इस ओर वरीय अधिकारी से जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की है. बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि अभी पानी अधिक रहने के कारण कोई भी कार्य नही किया जा सकता है . पानी कम होते ही जांच कर कार्य किया जायेगा. फोटो. 14 पूर्णिया 23- सड़क कटने से आवागमन बाधित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version