पूर्णिया. झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर खुशी मनायी. इस मौके पर मिठाई बांटने और भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया गया. समर्थकों ने महागठबंधन की जीत को जनता का विजय बताया और क्षेत्र में विकास की नई उम्मीदों का संचार होने की बात कही. सांसद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राजेश यादव ने इस जीत को जनता के विश्वास और महागठबंधन की नीतियों की जीत बताया. उन्होंने कहा कि यह परिणाम क्षेत्रीय और राष्ट्रीय राजनीति में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है. निगरानी अध्यक्ष संजय सिंह, चंद्र कुमार यादव, सुशीला भारती, शंकर सहनी, शांति झा, अरविंद यादव, कुंदन सिंह, दीपांकर चटर्जी, संजय पोद्दार, रोशन यादव और जगदीश राय मुखिया समेत दर्जनों समर्थकों ने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कार्यक्रम के दौरान समर्थकों ने कहा कि सांसद पप्पू यादव की सक्रियता और महागठबंधन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने झारखंड चुनाव में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने झारखंड के विकास और जनहित के मुद्दों को लेकर उम्मीद जतायी कि यह जीत जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आयेगी. फोटो-23 पूर्णिया 32- खुशी मनाते पप्पू यादव के समर्थक. ……………. नोट- आज सांसद का जैकेट भी जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है