विष्णुपूर पंचायत में हर घर नल जल योजना फ्लाप
विष्णुपूर पंचायत में
अमौर. अमौर प्रखंड के विष्णुपूर पंचायत में नल जल योजना पूरी तरह से फ्लाप हो रही है. इस पंचायत में अब तक हर घर नल का जल निश्चय योजना के तहत जलापूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. इस पंचायत के लोग विगत 8 साल से शुद्ध पेयजल मिलने की उम्मीद में टकटकी लगाये बैठे हैं.ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में सात निश्चय योजना अन्तर्गत हर घर नल जल निश्चय योजना की शुरूआत की गयी थी. विष्णुपूर पंचायत के 13 वार्डों में 15 नल जल निश्चय योजना का प्लांट स्थापित किया गया , जिसमें एक भी प्लांट सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि जांच टीम के अधिकारी जब नल जल योजना की भौतिक व तकनीकी जांच करने आते हैं तो उस समय एक-दो प्लांट को चालू दिखा दिया जाता है. इसे देख जांच अधिकारी संतोष प्रकट करते हुए चले जाते हैं. जबकि नल जल योजना में 09 बिंदुओं पर जांच करनी है. ग्रामीणों ने डीएम व डीडीसी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. फोटो. 7 पूर्णिया 22- विष्णुपूर पंचायत में निरर्थक नल जल योजना का प्लांट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है