हरदा बाजार को बनाया जायेगा सुविधायुक्त : खेमका

सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 5:44 PM

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड की हरदा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत मेहता चौक से भक्तिधाम तक कुल 2.88 किमी लम्बी सड़क के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. कार्य शुभारम्भ स्थल पर कंचन देवी, अभिमन्यु मेहता, बमबम झा, सदानंद पासवान, संजय महलदार ने श्रीफल तोड़ा तथा स्थानीय ग्रामवासी ने विधायक का स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 32 अनकन्कटेड सड़क तथा 18 जर्जर सड़क के निर्माण के लिए विभाग द्वारा सर्वे किया गया है. हरदा सहित सभी पंचायत में पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान और पार्क के शीघ्र निर्माण हेतु जगह चिन्हित कर लिया गया है. एनडीए की सरकार में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा टोला-मोहल्ला पंचायत तक पहुंची है. केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना का लाभ लाभुकों को प्राप्त हो रहा है. विधायक ने कहा हरदा बाजार को सुविधायुक्त बनाया जायेगा. शिलान्यास कर्यक्रम में बिरेन्द्र सिंह, कुमोद कुमार मेहता, विजय ठाकुर, सुधीर मेहता, बिनोद मेहता, मुरारी पासवान, सुरेन भगत, रामबिलास पासवान, शिला देवी, रानी देवी, गौरी देवी, विनय सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. फोटो- 3 पूर्णिया 4- शिलान्यास करते विधायक विजय खेमका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version