अब्दुल कलाम अंडर 14 समर ट्रॉफी कप पर हरिओम स्पोर्ट्स का कब्जा

रोमांचक मुकाबले में मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब को 27 रनों से हराया

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 5:41 PM

रोमांचक मुकाबले में मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब को 27 रनों से हराया

हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी नीव गोदानी बने मैन ऑफ द मैच

पूणिया. निःशुल्क डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम अंडर 14 समर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आयोजित की गई. अंडर 14 समर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी बनाम मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में आल आउट होकर 128 रन बनाया जिसमें प्रियांशु कुमार ने 38 गेंदों में 6 चौके 1 छक्के की मदद से 48 रन, नीव गोदानी ने 23 गेंदों में 3 चौके की मदद से 20 रन एवं रौनक ने 9 गेंदों में, 3 चौके की मदद से बेहतरीन 16 रनों का योगदान अपने क्लब के लिए दिया. मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए मीत कुमार ने 4 ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट, डरेन रजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट, हेमंत ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट एवं हर्ष राज ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया. दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब जीत के लिए 129 रनों का पीछा करते हुए 19 ओवर में आल आउट होकर 101 रन बनाए. हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी ने 27 रनों से जीत दर्ज कर डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम अंडर 14 समर ट्रॉफी कप पर कब्जा जमाया. मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब की ओर से सुजॉय ने 27 गेंदों में 10 रन, डरेन रजा ने 14 गेंदों 2 चौके की मदद से 11 रन का योगदान दिया. हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीव गोदानी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट, रौनक ने 4 ओवर 36 रन देकर 3 विकेट एवं निशांशु ने 3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया. हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी के हरफनमौला खिलाड़ी नीव गोदानी मैन ऑफ द मैच बने.

खेल मैदानों को और बेहतर बनाया जाएगा: डेजी रानी

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का उत्साहवर्द्धन किया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द विभिन्न खेल मैदानों को और बेहतर बनाया जाएगा. पूर्णिया में विभिन्न खेलों काफी आगे है और हम सबको और बढ़ाने का प्रयास करना है. बिहार अंडर 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन हरिओम झा ने कहा डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम समर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन खिलाड़ियों को देश के महान सपूत के संदर्भ में जानकारी देना और खिलाड़ियों को खेलने का अवसर प्रदान करना है. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ पूर्व अध्यक्ष व बिहार महिला क्रिकेट टीम के टीम मैनेजर स्वाति वैश्यंत्री, मो मंजर मोहशिम, राजेश कुमार, शैलेश कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार,आदि ने भी अपनी बातें रखी. बाद में जिला खेल पदाधिकारी के हाथों अंडर 14 एवं 17 विजेता क्लब हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी एवं उपविजेता क्लब मधुबनी मास्टर स्पोर्टिंग क्लब को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उभरते हुए अंपायर अभिजीत भारती, नीव गोदानी, युवराज, चैतन्य,रीप घोष को पुरस्कृत किया गया. फोटो- 29 पूर्णिया 8- विजेता टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version