हर दिन अपना शत प्रतिशत देना है : प्राचार्य
राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल
पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के नव पदस्थापित प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराई है. उन्होंने कहा है कि वे अपना हर दिन का शत प्रतिशत कॉलेज को देंगे. इस संदर्भ में उन्होंने जीएमसीएच अधीक्षक डॉ संजय कुमार से भी कॉलेज को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए सभी को साथ लेकर संपूर्ण समर्पण भाव से बेहतर करने की अपील की है. फेकल्टी प्राध्यापकों के अलावा एसआर एवं जेआर चिकित्सकों के सन्दर्भ में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो कुछ भी कमियां हैं उन्हें दूर करने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे. फिलहाल महाविद्यालय में इंटर्नशिप करने वालों की बड़ी संख्या है इस ताकत का इस्तेमाल किया जा रहा है. जीएमसीएच में जेआर की संख्या बढ़ायी जायेगी. पोस्टमार्टम फोरेंसिक फैकल्टी के लिए भी दो और मेडिकल ऑफिसर की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि यह इलाका अपने आप में कुछ अलग प्रकार का है. अपराध के अलावा सडक हादसों, स्नेक बाईट, जहर खाने जैसे मामले ज्यादा हैं. इस वजह से भी पोस्टमार्टम के मामले बढ़ते हैं. प्राचार्य डॉ मिश्र ने बताया कि बहुत जल्द वे यहां की जरूरतों को देखते हुए फेकल्टी की मांग सरकार के समक्ष रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है