जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों को मिले सौ के करीब नये चिकित्सक

विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:41 PM

पूर्णिया. जिले में उपलब्ध विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की कमी अब दूर हो जायेगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया के विभिन्न इलाकों में लगभग एक सौ की संख्या में आयुष, यूनानी एवं होमियोपैथी चिकत्सकों की पदस्थापना कर दी गयी है. इनमें से सबसे ज्यादा संख्या में चिकित्सकों की तैनाती जिले के विभिन्न एडिशनल प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर की गयी है. जबकि कुछ की पदस्थापना देशी चिकित्सालय में की गयी है और कुछ अनुमंडल में अपनी सेवाएँ देंगे. सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 19 यूनानी, 43 आयुर्वेद एवं 25 होम्योपैथी चिकित्सकों को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भेजा गया है जबकि 3 यूनानी, 1 आयुर्वेद तथा 2 होमियोपैथी चिकित्सकों की पदस्थापना जिला देशी अस्पताल में की गयी है. इनके अलावा दो-दो आयुष चिकित्सकों को प्रत्येक अनुमंडल में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version