वृद्धाश्रम में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 5:28 PM
an image

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पूर्णिया. अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर स्थानीय वृद्धाश्रम में रहनेवाले बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस दरम्यान राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के चिकित्सकों के दल ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाइयां उपलब्ध कराई तथा आवश्यक सुझाव दिए. चिकित्सकों के दल में मुख्य रूप से डॉ. सुधांशु कुमार, डॉ. सुभाष कुमार, डॉ. विकास, डॉ. तारकेश्वर, डॉ. गौरव, डॉ. ऐश्वर्या आदि शामिल रहे. वहीं मरंगा स्थित यूपीएचसी माता चौक प्रभारी डॉ. ए.के. झा ने भी इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. डॉ. ऐश्वर्या ने बताया कि बुजुर्गों में मुख्य रूप से बढ़ती उम्र को लेकर कई समस्याएं पायीं गयीं जिनमें जॉइंट पेन, शारीरिक कमजोरी, दांत और कुछ पेट सम्बन्धी समस्याएं ज्यादातर पायी गयीं. रहने वाले सभी 90 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और दवा व सलाह दी गयी. कैंसर सम्बंधित भी परीक्षण किये गये लेकिन किसी भी बुजुर्ग में इसके लक्ष्ण नहीं दिखे. उन्होंने यह भी बताया कि आश्रम की एएनएम को विशेष परिस्थिति के लिए जीएमसीएच के चिकित्सकों का नंबर दिया गया है जिसपर सुझाव, सलाह अथवा इलाज के लिए संपर्क करने को कहा गया है. फोटो – 1 पूर्णिया 12-वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version