निःशुल्क शिविर में 125 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट सह सहयोग नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में रानीपतरा के सर्वोदय आश्रम स्थित प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.
पूर्णिया. बीरेन्द्र मेमोरियल ट्रस्ट सह सहयोग नर्सिंग होम के संयुक्त तत्वावधान में रानीपतरा के सर्वोदय आश्रम स्थित प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. आयोजित शिविर में ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इस शिविर में लगभग 125 लोगो ने परामर्श लिया. डा. संजीव कुमार ने बताया कि शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग, मिर्गी रोग, मौसमी बीमारियों, पायल्स तथा आंख, कान, गला, मुख संबंधित विभिन्न बीमारियों का इलाज किया गया.उन्होने कहा कि रानीपतरा के सभी पंचायत में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा.इधर जिला परिषद सदस्य राजीव रंजन ने डा. संजीव कुमार व डा. अनुराधा सिन्हा द्वारा किये गये इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि यह श्रमदान ग्रामीण के लिए वरदान साबित होगा. सरपंच बलवीर प्रसाद साह ने भी शिविर के लिए आभार प्रकट किया. डा. अनुराधा सिन्हा ने कहा कि इस शिविर मे सभी तरह के मरीज पहुंचे. जिन्हे आवश्यकतानुसार परामर्श व दवा मुफ्त मे दी गयी. इस अवसर पर वार्ड सदस्य मुस्लिम दिवान ,अभय कुमार, अमित कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है