लायंस क्लब के शिविर में 156 लोगों की हुई स्वास्थ्य जांच
लायंस क्लब के शिविर
पूर्णिया. लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर की ओर से स्थानीय ध्रुव उद्यान में डायबिटीज अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया. इसमें मुफ्त शुगर जांच, ब्लड प्रेशर और वजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि डॉक्टरों का क्लब के डॉ अनिमेष कुमार और डॉ प्रेरणा प्रियदर्शिनी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब प्रेसिडेंट उदय शंकर प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि हम और हमारा क्लब मानव कल्याणार्थ जो भी सेवा संभव हो, करने को सदैव प्रयत्नशील रहते हैं. शहर के प्रतिष्ठित फिजिशियन डॉ निशिकांत और डॉ वाणी कुमार अपनी टीम के साथ मरीजों की मुफ्त जांच की. डॉ निशिकांत ने लोगों को अपनी जीवन शैली में सुधार लाने और खान पान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एक सकारात्मक अवधारणा है जो सामाजिक और व्यक्तिगत संसाधनों के साथ साथ शारीरिक क्षमताओं पर भी जोर देती है.शिविर में कुल 156 लोगों की सभी जांच की गयी. क्लब के वरीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि हमारा क्लब लगातार इस तरह की गतिविधि के लिए समर्पित है. इसकी अगली कड़ी में नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम अगले पांच जनवरी को आयोजित की जायेगे. ताकि नशा मुक्त का समाज का निर्माण हो सके. इस कार्यक्रम को सुंदर, सफल और सार्थक बनाने में क्लब के वरिष्ठ अधिकारी नंदकिशोर जायसवाल,राष्ट्रपति से सम्मानित पूर्व प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह,नित्यानंद कुमार, डॉ अनिमेष कुमार, डॉ प्रेरणा प्रियदर्शिनी, पी आर ओ मनोरंजन कुमार,बबलू यादव,अमित सिंह,किशन कुमार और केशव कुमार की उपस्थिति और भूमिका सराहनीय रही. फोटो. 29 पूर्णिया 11- अतिथि का स्वागत करते क्लब के सदस्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है