धमदाहा. अनुमंडल अस्पताल धमदाहा में सोमवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के तहत कुल 170 महिलाओं की जांच के उपरांत आवश्यकतानुसार दवा वितरण किया गया. विशेष शिविर में प्रभारी उपाधीक्षक डाक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में आठ सदस्यीय पांच टीम बनायी गयी. टीम में महिला चिकित्सक डॉक्टर नेहा भारती ,डा.शिखा कोमल, डा. गोपीनाथ भगत,डॉ. आशीष कुमार, डा. बागेश्वर कुमार, डॉ. मुस्ताक आलम, डा. कफिल अहमद, डॉ. चंदन कुमार के अलावा प्रशिक्षित परिचारिका ए ग्रेड बेला पी वी, स्वीटी कुमारी ,स्नेहा भारती कुमारी,पूजा कुमारी प्रथम,पूजा कुमारी द्वितीय को लगाया गया था. डॉ. मनोज कुमार, डा.संध्या, महिला पर्यवेक्षिका बंदना कुमारी,सुषमा स्वराज,अशोक कुमार ने गर्भवती माहिलाए को पोषक तत्व से युक्त भोजन करने से संबंधित विशेष जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है