बलदेव उमावि भवानीपुर में शिविर में बच्चों की स्वास्थ्य जांच
बलदेव उमावि भवानीपुर
भवानीपुर. बलदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित कर बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य जांच टीम में डॉ. करुणानिधि, फार्मासिस्ट मो. मनाजिर अहसन एवं एएनएम बेबी कुमारी शामिल है. डॉ. करुणानिधि ने बताया कि स्क्रीनिंग टूल एवं रेफरल कार्ड 6 से 18 वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य जांच की जा रही है. डॉ. करुणानिधि ने बताया कि शुक्रवार को 40 छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गई. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ललित कुमार साह सहित सभी शिक्षकों का सहयोग मिला. फोटो. 10 पूर्णिया 18-स्वास्थ्य जांच करते डॉक्टर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है