पटना हाईकोर्ट के जज ने धमदाहा व्यवहार न्यायालय का किया निरीक्षण
पटना हाईकोर्ट के जज संदीप कुमार
धमदाहा. पटना हाईकोर्ट के जज संदीप कुमार ने धमदाहा व्यवहार न्यायालय एवं मुंसफ का निरीक्षण किया. इसके बाद धमदाहा अनुमंडल कार्यालय के सामने स्थित व्यवहार न्यायालय हेतु प्रस्तावित जमीन का भी स्थल निरीक्षण किया. अनुमंडल कार्यालय परिसर में पौधरोपण के बाद धमदाहा अधिवक्ता संघ के कार्यालय पहुंचे. यहां पहुंचने पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्यामाकांत झा ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने यहां के कामकाज को देखा एवं कार्यालय में बैठकर अधिवक्ताओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्यामाकांत झा ने पटना हाईकोर्ट के जज संदीप कुमार से यह दरख्वास्त किया कि व्यवहार न्यायालय के भवन का जल्द से जल्द निर्माण हो. निरीक्षण के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि न्यायालय में सिविल वाद के कई मामले लंबित है जिसके निष्पादन हेतु यहां स्टाफ की संख्या बढ़ायी जा रही है ताकि लंबित मामलों का जल्द निष्पादन हो सके. उन्होंने बताया कि धमदाहा में व्यवहार न्यायालय भवन, आवास एवं वकालत खाना भवन निर्माण हेतु सरकार से राशि भी आवंटित कर दी गई एवं निर्माण कार्य की शुरुआत इसी वर्ष हो जाएगी. अगले एक से दो वर्षो में निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा. इस दौरान धमदाहा व्यवहार न्यायालय के सब जज शैलेश कुमार राम , मुंसफ शकील उर रहमान , एसडीओ राजीव कुमार,डीसीएलआर विनय कुमार,एसडीपीओ संदीप गोल्डी, सीओ कुमार रविंद्रनाथ मौजूद रहे. ———————————— लंबित दीवानी वादों के त्वरित निष्पादन पर न्यायाधीश ने दिया बल प्रतिनिधि,बनमनखी. निरीक्षी न्यायाधीश सह न्यायमूर्ति संदीप कुमार, पटना हाईकोर्ट ने बनमनखी अनुमंडल व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया . उनका स्वागत एसेजीएम सह सबजज सतीश मणि त्रिपाठी एवं अनुराग कुमार मुंसिफ बनमनखी ने किया. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय में लंबित आपराधिक दीवानी वादों के बारे में जानकारी लेने के बाद दीवानी वाद विशेष कर पुराने वाद को जल्द से जल्द निष्पादित किए जाने का निर्देश दिया. जिला जज पुरुषतम मिश्रा साथ रहे. न्यायमूर्ति का अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बिपेंद्र कुमार साह तथा सचिव राकेश सिंह ने पुष्प गुच्छ और महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज का चित्र देकर स्वागत किया. इसी क्रम में न्यायमूर्ति ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाये. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रकिशोर सिंह,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार बीडीओ सरोज कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन, आरओ बालकृष्ण भारद्वाज, कार्यालय के अरुण कुमार महतो, ऋषिकेश साह,कुमार आंनद भूषण,राजदेव कुमार,रोशन कुमार झा आदि मौजूद थे. इसके बाद न्यायमूर्ति सिकलीगढ़ धरहरा स्थित भक्त प्रह्ललाद स्तम्भ पहुंचे. जहां बाबा नरसिंह भगवान मंदिर के पुजारी ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करायी. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय बनमनखी के अधिग्रहित 10 एकड़ भूमि का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली. जल्द ही अधिग्रहित भूमि पर भवन निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया. अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के लिए 2017 में 10 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया था. व्यवहार न्यायालय के लिए 10 एकड़ भूमि पर भवन निर्माण कार्य होना है. फोटो परिचय :-21 पूर्णिया 17-. पौधरोपण करते न्यायमूर्ति.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है