12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय में मनाया हिंदी पखवाड़ा

कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

पूर्णिया. जिले के भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय में हिंदी पखवाड़ा को लेकर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन आयोजनों में मुख्य रूप से अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल रहीं जिसमें विभाग के कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. हिंदी अनुवाद प्रतियोगिता में कुमारी प्रिया प्रथम, राज सिंह द्वितीय, स्निग्धा पटोवारी तृतीय स्थान पर रहे जबकि राजभाषा ज्ञान एवं व्याकरण प्रतियोगिता में रुमा भारती प्रथम, मौसमी बर्मन द्वितीय एवं ललित कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे. टंकण प्रतियोगिता के तहत प्रथम पुरस्कार मिला राकेश कुमार झा को जबकि विमल प्रकाश को द्वितीय एवं महादेव रॉय को तृतीय स्थान का पुरस्कार मिला. वहीं काव्य प्रतियोगिता में सर्वेश कुमार प्रथम, जिज्ञासा द्वितीय एवं अमिता कुजूर तृतीय स्थान पर रहे, पत्र लेखन प्रतियोगिता में राम कुमार यादव को प्रथम स्थान मिला जबकि राहुल कुमार दास द्वितीय तथा विवेक कुमार तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेता प्रतिभागियों को हिंदी पखवाड़ा समापन के दिन भारतीय खाद्य निगम मंडल प्रबंधक संत नवनीत राणा ने पुरस्कृत किया. हिंदी अधिकारी संगीता कुमारी ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के साथ साथ पोषण माह का भी आज समापन किया गया है. प्रत्येक वर्ष मंडल कार्यालय में हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया जाता है. विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदी में लोगों की अभिरुचि बढाने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिसमें सभी उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं. इस बार भी आयोजन में कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर जिला भंडारण प्रबंधक आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि विगत 14 सितम्बर से शुरू हुए हिंदी पखवाड़े का आज समापन किया गया है इसमें हिंदी के प्रति लोगों में रूचि बढ़े इसे लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. लोगों ने प्रण लिया कि वे हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग करेंगे और उसके उत्थान की दिशा में कार्य करेंगे. फोटो – 29 पूर्णिया 3- हिंदी पखवाड़े के समापन पर कर्मियों के साथ एफसीआई मंडल प्रबंधक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें