अनेकता में एकता का सूत्रधार है हिन्दी भाषा : डॉ रिजवी
मिल्लिया फखरूद्दीन अली अहमद बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय
पूर्णिया. मिल्लिया फखरूद्दीन अली अहमद बीएड शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, रामबाग में ””हिन्दी दिवस”” बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्राचार्य डॉ. शहबाज रिजवी एवं सभी शिक्षकों ने हिन्दी भाषा पर अपने विचार व्यक्त किये.स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ. रिजवी ने जीवन में शिक्षा एवं शिक्षा में हिन्दी के महत्व को बतलाया. साथ ही कहा कि हिन्दी भाषा अनेकता में एकता का सूत्रधार एवं देश भर की सर्वमान्य भाषा के रूप में स्थापित है.इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शाकिब शकील, प्राचार्य, मिल्लिया इंस्टीच्युट ऑफ टेक्नोलॉजी, रामबाग, पूर्णिया ने कहा कि भाषा मनुष्य की पहचान होती है. इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती.इस कार्यक्रम में प्राचार्य के साथ सभी सहायक प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही. इसमें डॉ० मुरलीधर कुमार, पंकज कुमार जोशी, मनोज कुमार साह, प्रणय कुमार झा, कमलेश कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, मो. शहरान, राजीव कुमार, कुन्दन कुमार, सौरभ कुमार, अंसारूल हक, शादाब कौशर, शफीर अहमद, सूरज कुमार, बुनो, सावित्री, उमा एवं अन्य कर्मी का भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान रहा. फोटो. 14 पूर्णिया 12- हिन्दी दिवस पर विचार व्यक्त करते अतिथि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है