यह यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर से प्रारंभ होकर 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी पूर्णिया. जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की एक बैठक बाड़ीहाट में हुई. इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य चंदन कुमार ने की. बैठक में तय किया गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा और प्रताड़ना के विरुद्ध आगामी 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2024 के बीच सीमा क्षेत्र में निकलेनी वाली हिंदू जागरण यात्रा पर विचार विमर्श किया गया. इसको लेकर जिला कमेटी गठित की गयी. इसमें जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन के जिला अध्यक्ष अमृत राज भारत, महासचिव सह संपर्क प्रमुख प्रवीण चौरसिया, महासचिव सह वित्तीय प्रबंधन गौरव कुमार बबलू, महासचिव सह प्रसार प्रमुख अभिमन्यु श्रीवास्तव को बनाया गया. साथ ही संगठन मंत्री का दायित्व सत्यम श्रीराम को सौंपा गया है. बैठक में हिंदू जागरण यात्रा के रुट पर निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि यात्रा 19 अक्टूबर को पूर्णिया पहुंचेगी और पूर्णिया पॉलिटेक्निक चौक स्थित मनोकामना शिव मंदिर में रात्रि विश्राम होगा. पुनः 20 अक्टूबर को सुबह नौ बजे हिंदू जागरण यात्रा का रथ निकलेगा. यात्रा वहां से आरएनसाव चौक पहुंचेगी जहां से फिर कालीबाड़ी चौक,लखन चौक , खीरू चौक होते हुए जिला स्कूल पहुंचेगा जहां खुली सभा आयोजित होगी. सभा को जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन के संरक्षक सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह संबोधित करेंगे. संबोधन के उपरांत यात्रा खीरू चौक होते हुए उर्दू स्कूल से बाड़ीहाट झंडा चौक, लाइन बाजार शिव मंदिर, लाइन बाजार चौक होते हुए फारबिसगंज मोड़ पंचमुखी मंदिर पहुंचेगी. उसके वहां से प्रभात कॉलोनी भूतनाथ मंदिर, रामबाग, पूर्णियां सिटी ,पूरणदेवी होते हुए कसबा पहुंचेगी , कसबा भम्रण कर जलालगढ़ के लिए रवाना होगी जहां सभा आयोजित होगा. सभा संबोधन के बाद यात्रा अररिया के लिए रवाना हो जाएंगी. यात्रा की अगुवाई साधु संत के साथ केंद्रीय मंत्री व जेएसएफ के राष्ट्रीय संरक्षक गिरिराज सिंह करेंगें. उक्त आशय की जानकारी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चंदन कुमार ने बैठक उपरांत दी. जारी प्रेस बयान में पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री अमृत राज एवं महासचिव श्री प्रवीण ने बताया कि यह यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर से प्रारंभ होकर सीमा क्षेत्र के कटिहार, पूर्णिया और अररिया जिला होते हुए 22 अक्टूबर को किशनगंज में समाप्त होगी. इन दोनों ने बताया कि सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए शीघ्र ही व्यापक जन संपर्क अभियान किया जाएगा. तैयारी समिति गठित कर शुरू की जाएगी. बैठक में नव मनोनित पदाधिकारियों के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री सूर्या कुमार, कुमार गौरव बब्लू, अभिमन्यु श्रीवास्तव, राहुल राय,अभिनव शर्मा उर्फ गुड्डू, विशाल सिन्हा,दीपक झा आदि उपस्थित थे. फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य चंदन ने बताया कि आगामी 29 सितंबर को एपीएस एम कॉलेज बरौनी में प्रदेश कार्यकारी बैठक आयोजित है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी एवं संयोजिका ममता सहगल मुख्य रूप से शामिल रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है