10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के तीन जोन में लगे हुए हैं होर्डिंग, यूनिपोल व एलइडी बोर्ड

सलाना 51 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त

पूर्णिया. शहर में होर्डिंग, यूनिपोल और एलईडी बोर्ड लगाने को लेकर नगर निगम ने इसे तीन जोन में विभाजित किया है. इसमें ए जोन में एजेंसी को दिया गया है. जबकि जोन बी और सी निगम खुद अपने जिम्मा रखा हैं. नगर निगम को जोन ए से सलाना 51 लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होता है जो पूरे निगम क्षेत्र में सर्वाधिक है. निगम ने जोन ए को यूनिपोल के लिए जीरोमाईल से शिशाबाड़ी चौक तक, एनआरएल पेट्रोल पम्प से दमका जीरोमाईल भाया कटिहार मोड़ लाइन बाजार फोर्ड कम्पनी चौक बस स्टैंड आरएनसाव चौक तक, गुलाबबाग जीरोमाईल से हरदा पुल तक भाया नेवालाल चौक तक, पंचमुखी हनुमान मंदिर फारबिसगंज मोड़ से जोड़ा गुमटी भाया पूर्णिया सिटी भाया डॉनर चौक केके साह मोड़ रामबाग चौक, नाका चौक तक, गिरजा चौक से भुतहा मोड़ भाया थाना चौक, मधुबनी चौक, मझली चौक रूट दिया गया है.इसी तरह होर्डिंग और एलईडी बोर्ड के भी शहर के अलग-अलग भागों में रूट दिया गया है. शहरी क्षेत्र के जोन ए में कार्यरत एजेंसी के प्रोपराइटर मो. यासिर ने बताया कि वर्तमान में शहर के अलग-अलग जगहों पर 49 यूनिपोल, 42 अलग-अलग जगहों पर होर्डिंग और दो अलग-अलग जगह पर एलईडी बोर्ड लगे हुए है. इससे अधिक संख्या बढ़ाने के लिए नगर निगम को सिर्फ जानकारी देनी होती है. उन्होंने बताया कि अभी जोन ए से सबसे अधिक राजस्व नगर निगम को प्राप्त होता है. मो यासिर ने बताया कि निगम के गाइड लाइन के अनुसार ही नियम संगत जोन ए में होर्डिंग, यूनिपोल और एलइडी बोर्ड एजेंसी द्वारा लगाए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें