हॉकी पूर्णिया ने खिलाड़ियों के बीच किया कंबल वितरण
जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए हॉकी पूर्णिया ने हाॅकी खिलाड़ियों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान जिला हॉकी के अध्यक्ष सची भारत व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
पूर्णिया. जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए हॉकी पूर्णिया ने हाॅकी खिलाड़ियों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान जिला हॉकी के अध्यक्ष सची भारत व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के हॉकी मैदान में अभ्यासरत व जरूरतमंद हॉकी खिलाड़ियों के कठिनाइयों को देखते हुए ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण हुआ. इस दौरान अध्यक्ष सची भारत ने बताया कि जिले में पड़ रहे शीतलहर को देखते हुए एक छोटा सा प्रयास किया गया है. जहां जरूरतमंद खिलाड़ियों के बीच कंबल दिया गया है, ताकि ठंड से बचाव हो सके. उन्होंने कहा कि वे हर समय जरूरतमंद खिलाड़ियों के साथ खड़ी हैं. उनसे जो भी बन पायेगा, वे आगे भी सहयोग करतीं रहेगी. इस मौके पर उपाध्यक्ष जाबा भट्टाचार्य, सचिव अमर कुमार भारती, प्रशिक्षक रानू आदि मौजूद थे. फोटो:20 पूर्णिया 4- खिलाड़ियों के बीच कंबल वितरित करतीं अध्यक्ष व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है