14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी महिला चैंपियनशिप: सीवान एक तरफा मुकाबले में 10- 0 से विजयी

हॉकी महिला चैंपियनशिप: सीवान एक तरफा मुकाबले में 10- 0 से विजयी

14वीं हॉकी बिहार सब जूनियर महिला चैंपियनशिप

पूर्णिया. 14वीं हॉकी बिहार सब जूनियर महिला चैंपियनशिप के दूसरे दिन शुक्रवार को पहला मैच सिवान और सहरसा के बीच खेला गया. इसमें सिवान एक तरफा मुकाबले में 10- 0 से विजयी रहा. सिवान की तरफ से पहला गोल तान्या कुमारी ने पहले ही मिनट में किया. दूसरा, तीसरा एवं चौथा गोल अमृता कुमारी ने दागा. इसी तरह पांचवा गोल काजल कुमारी ने 22 में मिनट में तो छठा गोल संध्या कुमारी ने किया जबकि 37वें मिनट में सातवां गोल काजल कुमारी द्वारा 40 में मिनट में किया गया. वहीं आठवां गोल खुशी कुमारी के द्वारा 48 मिनट में, 9वां एवं दसवां गोल अमृता कुमारी के द्वारा 51 में एवं 56 मिनट में पेनल्टी कार्नर के माध्यम से किया गया.

किशनगंज ने रोहतास को, बेगूसराय ने भागलपुर को हराया

चैंपियनशिप का दूसरा मैच रोहतास और किशनगंज के बीच खेला गया. इसमें किशनगंज की टीम ने रोहतास को 3-0 से पराजित किया. किशनगंज की तरफ से पहला गोल मौसम कुमारी के द्वारा दसवें मिनट में ,दूसरा गोल लक्ष्मी कुमारी के द्वारा 36वें मिनट में एवं तीसरा गोल पूनम कुमारी द्वारा 49 वें मिनट में किया गया. इसी तरह तीसरा मैच बेगूसराय और भागलपुर के बीच खेला गया. इसमें बेगूसराय 4.0 से विजयी रहा. बेगूसराय की तरफ से पहला गोल चौथा मिनट में अनुराधा कुमारी के द्वारा किया गया. दूसरा व तीसरा साक्षी कुमारी के द्वारा 8वें एवं 20वें मिनट में किया गया. बेगूसराय की तरफ से चौथा गोल 22 वें मिनट में अपर्णा कुमारी के द्वारा किया गया.

पटना ने एक तरफा मैच में कैमूर को 10 -0 से रौंदा

शुक्रवार को चौथा एवं अंतिम मैच पटना एवं कैमूर के बीच खेला गया. जिसमें पटना ने एक तरफा मैच में कैमूर को 10 -0 से रौंद दिया. पटना की तरफ से सिद्धि कुमारी ने तीन गोल, खुशी कुमारी ने तीन गोल, आकांक्षा यादव ने दो गोल एवं रिशु कुमारी ने दो गोल दागे. इस मौके पर मैच में हॉकी पूर्णिया की अध्यक्ष सची भरत, उपाध्यक्ष जाबा भट्टाचार्जी, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के अध्यापक चंदन झा, हॉकी पूर्णिया सचिव अमर कुमार भारती, एकलव्य प्रशिक्षक रानू, आयुषी कुमारी, आरती कुमारी , विक्रम कुमार, एकता आदि मौजूद थी. मैच के निर्णय के रूप में मुनींद्र पटना से, शिवानी कुमारी एवं पल्लवी कुमारी खगड़िया से, श्वेत निशा एवं काजल लकड़ा पूर्णिया से, राजू कुमार एवं मो. मुस्तकीम खगड़िया से मौजूद थे.

फोटो. 20 पूर्णिया 30- भागलपुर और बेगूसराय के टीम के खिलाड़ियों के साथ हॉकी पूर्णिया के पदाधिकारी गण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें