पूर्णिया. अपनी 21 सूत्री मांगों के समर्थन में संगठन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जवानों ने सोमवार को गृह रक्षा वाहिनी जिला समादेष्टा कार्यालय कैम्पस में एक दिवसीय धरना दिया. संघ के अध्यक्ष मणिकांत यादव ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना एवं दिल्ली सर्वोच्च न्यायालय तक के फैसले में सामान काम के लिए सामान सुविधा (पुलिस के सामान) देने के न्यायादेश पारित किये जाने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा उक्त आदेश के आलोक में अबतक किसी तरह का कार्य नहीं किया गया है. सरकार ने न्यायालय के आदेश को अबतक लागू नही किया है. जिस वजह से सभी गृह रक्षक अनेक प्रकार की सुविधाओं से वंचित ही चले आ रहे हैं. जिन्हें लागू किया जाना बेहद जरुरी है ताकि उनको सही पारिश्रमिक तथा सुविधाएं मिल सके. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की केन्द्रीय समिति ने इस सन्दर्भ में सरकार के समक्ष 21 सूत्री मांगें रखी हैं जिसपर राज्य सरकार का अनुमोदन हो जाने से गृह रक्षकों को काफी लाभ मिलेगा. इन्हीं मांगों के समर्थन में संगठन द्वारा तयशुदा कार्यक्रम के तहत इस धरने का आयोजन किया गया है. उक्त धरना कार्यक्रम में अध्यक्ष मणिकांत यादव, सचिव राकेश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष जनेश्वर साह, ललन कुमार, चन्द्र किशोर कुमार, विकास कुमार, जय प्रकाश यादव, गोपाल ठाकुर, योगेन्द्र प्रसाद, मो. इस्माईल, अरविन्द यादव, संतोष कुमार सिन्हा, उमेश राम, कैलाश राम, राजेश्वर यादव, जानकी यादव सहित बड़ी संख्या में गृह रक्षकों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है