गृहमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए : राजेश यादव

अमित शाह के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:05 PM

पूर्णिया. पूर्णिया सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री शाह ने जिस तरह डॉ आंबेडकर का अपमान किया है, वह माफी योग्य नहीं है. इसके लिए शाह को देश के आम लोगों से माफी मांगनी चाहिए. दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री के बयान का समर्थन किया है. यादव ने कहा कि भाजपा और आरएएस भारतीय संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति लाना चाहती है और यही शाह के संविधान के प्रति नफरत का कारण भी है. कहा कि भाजपा चाहे लाख कोशिश कर ले, संविधान को समाप्त करने करने के उसके नापाक मंसूबे को सफल नही होने दिया जाएगा. फोटो-19 पूर्णिया 9- राजेश यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version