मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किए गये समाजसेवी जितेन्द्र यादव
बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ श्रद्धालुओं के जत्था को महापौर ने किया रवाना
पूर्णिया. कानकी धाम जा रहे बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ, गुलाबबाग के जत्था को बीती रात महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेन्द्र यादव शीतल पेय पिलाकर शुभकामनाए देते हुए रवाना किया. महापौर विभा कुमारी एवं श्री यादव खुद भी पैदल यात्रा में शामिल हुए और कुछ दूर तक साथ-साथ चले. दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह महापौर श्रीमती विभा एवं श्री यादव बाबा रामदेव के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना कर जिला एवं सूबेवासियों के लिए सुख-शांति की कामना की. कानकीधाम में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गजानंद जी मुनका, मनोज जी जलान, कमल जी गुच्चा आदि ने अंगवस्त्र एवं धार्मिक पुस्तकें भेंटकर कर किया.
दरअसल, बीते गुरुवार की रात बाबा रामदेव पैदल यात्री संघ, गुलाबबाग द्वारा गुलाबबाग से कानकी धाम उत्तर दिनाजपुर बंगाल के लिए 105 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल यात्रा पर निकला था. शुक्रवार को महापौर विभा कुमारी, समाजसेवी जितेंद्र यादव, मुरारी झा आदि ने उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल कानकी में स्थित बाबा रामदेव के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की. महापौर विभा कुमारी ने मंदिर में गुलाबबाग के सुनील केडिया आदि भक्तों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया. महापौर ने मंदिर परिसर में बने प्राकृतिक औषधालय, गौशाला सहित विभिन्न जगहों का पहुंचकर पूजा-दर्शन किया. इस संबंध में महापौर विभा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाद्रप्रद माह के शुक्ल पक्ष के दशमी तिथि को कानकी धाम में रामदेव बाबा के मंदिर में भादो महोत्सव का आयोजन काफी धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें आसपास के जिलों सहित परोसी राज्यों के हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं. गुलाबबाग से भी गुरुवार की रात्रि 105 श्रद्धालुओं का जत्था गाजे-बाजे के साथ कानकी धाम के लिए निकला. इस मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद अमित कुमार सोनी, पूर्व वार्ड पार्षद आशीष पोद्दार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रहीम अंसारी, मुरारी झा, अमित बेगानी, सुमित लोहिया, मानक दाधीची, मोहित संचेती, प्रवीण नौलक्खा, धीरज श्रीमाल, रमेश पंड्या, धीरज पुगलिया, विक्रम सोनावत, विकास केडिया, प्रभा सारडा, सोनी, सुरेंद्र विनाकिया, नवीन फुलफुग्गर, अरविंद जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.फोटो. 13 पूर्णिया 21- कानकी धाम यात्रा में शामिल महापौर एवं सजाजसेवी जितेंद्र यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है