Purnia news : मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे से पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर लोगों में जगी आस

Purnia news : मुख्यमंत्री एयरपोर्ट निर्माण के मामले में उलझे पेच को सुलझाने की दिशा में सकारात्मक पहल कर सकते हैं.

By Sharat Chandra Tripathi | August 21, 2024 7:55 PM

Purnia news : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित दौरे से पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर पूर्णियावासियों में आस जगीहै. मुख्यमंत्री श्री कुमार शनिवार को पूर्णिया आनेवाले हैं. समझा जाता है कि एयरपोर्ट के मसले पर बहुत जल्द कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है और पूर्णिया से हवाई उड़ान भरने की मांग को मुकाम मिल सकता है. लोगों को उम्मीद है कि प्रस्तावित दौरे के दौरान मुख्यमंत्री एयरपोर्ट निर्माण के मामले में उलझे पेच को सुलझाने की दिशा में सकारात्मक पहल कर सकते हैं. यही वजह है कि पूर्णियावासी अपने मुख्यमंत्री के आने का इंतजार कर रहे हैं.

हैंडओवर को लेकर मामला पेच में फंसा

गौरतलब है कि एयरपोर्ट के लिए अतिरिक्त 15 एकड़ भूखंड के अधिग्रहण, एनएच से कनेक्टिविटी और पूर्व में अधिग्रहीत 52.18 एकड़ जमीन के हैंडओवर को लेकर यह मामला पेच में फंस कर रह गया है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया अब तक इस जिद पर अड़ा है कि पहले चरण में अधिग्रहीत भूखंड को हैंडओवर तब तक नहीं लिया जाएगा, जब तक कि 15 एकड़ जमीन अधिग्रहीत न हो जाए और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को सौंपने के लिए तैयार न हो जाए. लोगों को इस बात का मलाल है कि पूर्णिया एयरपोर्ट 2015 में बिहार के पीएम पैकेज का हिस्सा रहा है. तमाम प्रयासों के बावजूद पिछले नौ सालों से यह उपेक्षित पड़ा है. इस मामले में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया का रवैया निराशाजनक रहा है, क्योंकि दरभंगा एवं बिहटा एयरपोर्ट को लेकर उसका रवैया इससे अलग है, जबकि स्थिति समान है. इस मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्णिया एयरपोर्ट अभियान के प्रमुख विजय कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से समीक्षा बैठक कर एयरपोर्ट मामले को सुलझाने का आग्रह किया था.

महज मांग नहीं पूर्णिया की जरूरत है एयरपोर्ट

नागरिकों का मानना है कि एयरपोर्ट महज मांग नहीं, पूर्णिया की जरूरत है. इसके लिए काफी पहले से मांग हो रही है, पर इस दिशा में सार्थक पहल नहीं हो सकी है. लोग कहते हैं कि एयरपोर्ट चालू करने के लिए अब कारगर कदम उठाए जाने की जरूरत है. पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत होने से पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडलों के जिलों के अधिकांश इलाकों समेत पश्चिम बंगाल के पश्चिमी एवं नेपाल के दक्षिणी इलाके की करोड़ों की आबादी को एयर कनेक्टिविटी का श्रेष्ठ लाभ मिलेगा. इस लिहाज से सरकार को एयरपोर्ट चालू कराने के लिए सकारात्मक पहल करनी चाहिए. इससे बिहार के विकास को नयी राह मिलेगी. नागरिकों का कहना है कि पूर्णिया मेडिकल हब बन गया है, पर एयरपोर्ट के अभाव में हम सब समुचित चिकित्सा सुविधा नहीं ले पाते हैं. एयरपोर्ट होने पर गंभीर रोग के ऑपरेशन के लिए चंद घंटों में दिल्ली के डाॅक्टर पूर्णिया आ सकते हैं. इससे इलाज भी सस्ता होगा, जबकि रोजगार के नये अवसरों का भी सृजन होगा.

Next Article

Exit mobile version