पूर्णिया विवि में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की आस

पूर्णिया विवि

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 5:36 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से नये शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की आस है. इसे लेकर छात्र संगठनों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. जहां छात्र संगठनों की ओर से नये छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाया जा रहा है, वहीं कॉलेज स्तर पर नयी इकाई गठित की जा रही है. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया विवि ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए सबसे पहला चुनाव कराया था. उसी साल पूर्णिया विवि की स्थापना हुई थी. उसके बाद सत्र 2019-20 के लिए चुनाव की प्रक्रिया की गयी. मगर कोविडकाल प्रारंभ होने से यह चुनाव बीच में ही स्थगित करना पड़ गया. मतदान के ठीक एक दिन पहले लॉकडाउन घोषित हुआ और प्रशासन की गाइलडलाइन के अनुरूप चुनाव को रोक देना पड़ा. सबसे खास बात यह है कि इन दोनों चुनाव के दरम्यान डीन छात्र कल्याण के पद पर वर्तमान कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ही पदस्थापित थे. ऐसे में नये कुलपति प्रो. पवन कुमार झा के पदभार ग्रहण करने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि देर-सवेर पूर्णिया विवि की ओर से छात्र संघ चुनाव कराये जाने का ऐलान किया जायेगा. छात्र संघ कोष को भी दुरस्त करने की जरूरत विभिन्न छात्र संगठनों की शुरू से मांग रही है कि छात्र संघ कोष को दुरुस्त किया जाये. दरअसल, कॉलेजों में छात्र संघ के गठन के बाद बैंक खाता खोलने में काफी वक्त निकल गया. हालांकि अधिकांश कॉलेजों में सफलतापूर्वक खाता खोल लिया गया. नियम के मुताबिक छात्र संघ के खाता में निर्धारित राशि प्रत्येक कॉलेज को करनी है. हालांकि कॉलेजों से यह खुलासा होना बाकी है कि उसने छात्र संघ कोष को कितनी वित्तीय मदद दी. —————– छात्र संघ के ये फायदे – छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास – छात्रहित को कॉलेज-विवि के समक्ष उठाने का उचित माध्यम – विद्वत परिषद समेत विभिन्न कमेटियों में सीधी भागीदारी – छात्र संघ कोष का शैक्षणिक विकास में सदुपयोग —————- फोटो. 25 पूर्णिया 6 परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version