28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम की बैठक के बाद हवाई उड़ान की उम्मीदों को मिला संबल

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया अभियान से जुड़े लोगों की उम्मीदों को संबल मिला है और यह आस जगी है कि अब बहुत जल्द एयरपोर्ट निर्माण का काम शुरू हो जायेगा.

पूर्णिया. मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के बाद एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया अभियान से जुड़े लोगों की उम्मीदों को संबल मिला है और यह आस जगी है कि अब बहुत जल्द एयरपोर्ट निर्माण का काम शुरू हो जायेगा. बैठक में एयरपोर्ट के लिए रचनात्मक पहल करने के लिए नागरिकों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है. नागरिकों का कहना है कि पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डे से नागरिक एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने से संबंधित समस्याओं का निराकरण कर शीघ्र ही एयरपोर्ट के कार्यों को प्रारंभ करने के लिए दिया गया निर्देश सराहनीय है. एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया अभियान के मुख्य सूत्रधार एवं सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उनकी इस पहल से यह चर्चा होने लगी हैं कि पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव निर्माण के लिए बिहार सरकार एवं एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा 05.06.2023 को हस्ताक्षरित मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग में वर्णित बिहार सरकार के सभी दायित्वों का क्रियान्वयन निश्चित रूप से अब शीघ्रता के साथ हो जायेगा. दरभंगा एवं बिहटा एयरपोर्टों की तुलना में पूर्णिया एयरपोर्ट के प्रति एएआई का निगेटिव एट्टीट्यूड अब निश्चित ही समाप्त हो जाएगा और पूर्णिया एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव के विकास के लिए बिहार सरकार द्वारा 2 वर्षों पूर्व ही अधिगृहीत 52.18 एकड़ जमीन का हैंडओवर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया अब तुरंत ले लेगी. उन्होंने कहा है कि समीक्षात्मक बैठक के बाद से आशावादी तथ्यों का अहसास पूर्णिया एयरपोर्ट से लाभान्वित होने वाली करोड़ों आबादी को खूब होने लगा है. आग्रह करते हुए उन्होंने कहा है कि दरभंगा एयरपोर्ट की तर्ज पर पोर्टा केबिन सिविल एंक्लेव से पूर्णिया एयरपोर्ट की भी शुरूआत करवाने के लिए सहानुभूतिपूर्वक एवं गंभीरतापूर्वक अपनी रूचियों को दिखाने की कृपा करें क्योंकि पूर्णिया एयरपोर्ट की शीघ्र शुरूआत के लिए आपसे उम्मीदें बंध गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें