हीरे के नेकलेस समेत 50 लाख के गहने ले गये चोऱ शहर में चोरी की अबतक की सबसे बड़ी घटना पूर्णिया. नगर निगम के पूर्व मेयर सविता देवी के बंद घर में भीषण चोरी हुई. चोरों ने हीरे के नेकलेस सेट समेत लगभग 50 लाख मूल्य के गहने ले लिये. चोरों ने जाने से पूर्व घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी खोलकर साथ ले गये. शहर में इतने रकम की चोरी की अबतक की सबसे बड़ी घटना बतायी जा रही है. घटना रविवार की देर रात मधुबनी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में हुई. पूर्व मेयर सविता अपने पति प्रताप सिंह के साथ उनके पैतृक गांव बीकोठी थाना क्षेत्र के बालूटोल गयी थी. इस दौरान बंद घर के बाहर एक कर्मी रह रहा था, जो रात में बिजली कट जाने के बाद पड़ोस में सोने चला गया था. इस दौरान चोर घर के पीछे के रास्ते बाउंड्रीवॉल पर चढ़ा और बालकोनी के सहारे छत के सीढ़ी घर पहुंच गया. सीढ़ी घर से चोर घर के अंदर दाखिल हुआ और तीन कमरे में रखे सामानों की तलाशी ली.चोरों ने दो कमरे में रखे आलमीरा से हीरे और सोने की गहनें समेत सात हजार रुपये नकद ले लिये.
एफएसएल की टीम ने कमरे की ली तलाशी
पूर्व मेयर पति प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी चाची का निधन हो गया था. शुक्रवार को दाह संस्कार में शामिल होने अपने गांव बालूटोल गये हुए थे. चोरी होने की सूचना के बाद वे सभी शास्त्रीनगर पहुंचे. घटना की सूचना मधुबनी थाने में दी गयी. सूचना के बाद मधुबनी थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी सदल बल पहुंच चोरी का जायजा लिया. मौके पर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार भी पूर्वमेयर के घर पर पहुंच कर चोरी की जानकारी ली. इसके बाद डॉग स्क्वायड टीम के अलावा एफएसएल की टीम पहुंचकर कमरे की बारीकी से तलाशी ली. घटनास्थल की तकनीकी शाखा के अधिकारी द्वारा डंप डाटा भी निकाला गया.कोने में पड़े रायफल को चोर ने छुआ तक नहीं
प्रताप सिंह ने बताया कि एक कमरे के कोने में एक लाइसेंसी राइफल था, जिसे चोर ने छोड़ दिया.उन्होंने बताया कि कुछ कीमती सामान कमरे के छज्जे पर भी रखा था, वह भी बच गया. उन्होंने बताया कि आधा किलो सोने का जेवर और एक महंगा डायमंड का सेट चोरों को हाथ लग गये. उन्होंने चोरी हुए गहनों का मूल लगभग 50 लाख बताया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष श्वेता कुमारी ने बताया कि चोरी की घटना की प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है. शक के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. फोटो. 5 पूर्णिया 13- घटनास्थल का जांच करते एसडीपीओडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है