ठनका गिरने से घर जला, नकद व मवेशी समेत लाखों की क्षति

नकद व मवेशी समेत लाखों की क्षति

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 5:48 PM

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व.मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत बियारपुर पंचायत के घोरघट गांव में अहले सुबह ठनका गिरने से किशन महलदार का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. इस घटना में तीन गाय की मौत हो गयी .अन्य तीन गाय झुलस गयी. वहीं घर मे रखा अनाज व कीमती समान भी जल गया. घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया.घटना के बारे में बताया गया कि लगभग तीन बजे सुबह मूसलाधार वर्षा हो रही थी .उसी समय अचानक ठनका गिरने से घर में आग लग गयी. दरवाजे पर बेधे छह मवेशी आग की चपेट में आ गये. घर में रखें तीन क्विंटल अनाज, 50 हजार नगद , घरेलू सामान आदि भी पूरी तरह जलकर राख हो गये. उन्होंने बताया कि मेरी पोती का अगले महीने द्विरागमन था. उसी को लेकर रुपए घर में रखे हुए थे. वह भी आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गये. फोटो. 4 पूर्णिया 8- घटना के बाद पहुंचे स्थानीय लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version