धमदाहा. धमदाहा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 17 तुरहा टोल में सोमवार की दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग से एक घर व घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया .तुरहा टोल निवासी विवेक कुमार के घर में यह घटना हुई. आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया .पीड़ित विवेक कुमार ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से घर व घर में रखा नगद समेत सारा सामान जलकर राख हो गया. लगभग चार लाख की क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है